इंजीनियरिंग कॉलेज लखीसराय में बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था
इंजीनियरिंग कॉलेज लखीसराय में बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था
लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत शिवसोना गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात फरवरी 2023 में अपने समाधान यात्रा के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे थे. जहां इंजीनियरिंग कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाये जाने की आवश्यकता जतायी गयी थी. इस पर अब संबंधित विभाग द्वारा अमल करना शुरू किया गया है. राज्य सरकार प्रदेश में विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत संचालित 12 इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए इन संस्थानों की चहारदीवारी को और ऊंचा करेगी. विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के अनुमोदन के बाद भवन निर्माण विभाग को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के अनुमोदन को देखते हुए भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त की ओर से सभी भवन प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. पत्र में निर्देश दिये गये हैं कि संबंधित कार्यपालक अभियंता अपने क्षेत्र में अवस्थित इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थानों का मुआयना करते हुए चारदीवारी को ऊंचा करने में आने वाले खर्च का ब्योरा विभाग को तत्काल मुहैया करायें ताकि इस कार्य को प्राथमिकता में किया जा सके. विभाग के अनुसार जिन संस्थानों में चहारदीवारी को ऊंचा किया जाना है उनमें राजकीय अभियंत्रण कॉलेज लखीसराय और जमुई भी शामिल हैं. इस मामले को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य विमलेश कुमार और सहायक शिक्षक मनीष कुमार ने बताया कि एक तो यह आवासीय शिक्षण संस्थान है. ऊपर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई को लेकर एक से एक कीमती टेक्निकल इंजीनियरिंग मशीन यहां पर है. ऐसे में इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार विभाग को लिखा जा रहा था. प्राचार्य ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई के लिए भवन निर्माण विभाग को भी लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है