महिला किसानों को दिया गया बीज का किट
अंगीकृत ग्राम बंडोल में पोषण वाटिका हेतु अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण के लिए सब्जियों का बीज वितरण किया गया.
लखीसराय. हलसी कृषि विज्ञान केंद्र में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अंगीकृत ग्राम बंडोल में पोषण वाटिका हेतु अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण के लिए सब्जियों का बीज वितरण किया गया. जिसमें ग्रामीणों को कुपोषण मुक्त समाज बनाने को लेकर जागरूक करते पोषण वाटिका लगाने पर बल दिया गया. कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर शंभू राय के नेतृत्व में किया गया. जबकि मंच संचालन डॉक्टर रेणु कुमारी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर शंभू राय ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अंगीकृत ग्राम बंडोल से कुल 30 महिला किसानों के बीच सब्जियों के किट का वितरण किया गया. पोषण सुरक्षा हेतु पोषण वाटिका स्थापित करने की विधि एवं उनकी देखभाल को लेकर प्रशिक्षण और लगाने हेतु सीड किट के साथ वितरण किया गया. इस किट में विभिन्न प्रकार के सब्जियों जैसे बैंगन, टमाटर, कद्दू, भिंडी, नेनुआ एवं अकरिम फूलगोभी का बीज शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है