किसानों के बीच अनुदान की राशि पर किया जा रहा है बीज का वितरण
जिले के लगभग सभी प्रखंड में धान का बीज एवं मोटा अनाज का बीज का वितरण शुरू हो चुका है.
लखीसराय. जिले के लगभग सभी प्रखंड में धान का बीज एवं मोटा अनाज का बीज का वितरण शुरू हो चुका है. सदर प्रखंड के अलावा चानन, रामगढ़ चौक, हलसी एवं सूर्यगढ़ा में बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है. फिलहाल धान का दो वैरायटी के धान का बीज किसानों को अनुदान की राशि पर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं मोटा अनाज में अभी सिर्फ मकई का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. कृषि समन्वयक निरंजन कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन के अनुसार किसानों को मोटा अनाज एवं धान का बीज अनुदान की राशि पर उपलब्ध कराया जा रहा है. 10 वर्ष से अधिक बीज एवं 10 वर्ष से कम बीज 20 रुपये एवं 15 रुपये प्रति किलो किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है