नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप में 10 अभ्यर्थियों का चयन

श्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन बिहार के निर्देश के आलोक में एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 7:09 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित नियोजनालय कार्यालय के सभागार में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन बिहार के निर्देश के आलोक में एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया. इस नियोजन सह-मार्गदर्शन कैंप मे कुल 28 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इसके उपरांत नवभारत फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि आशीष कुमार के द्वारा सेल्स ट्रेनी के पद के लिए कुल 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के पश्चात चयन किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने संपन्न कैंप के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी द्वारा सेल्स ट्रेनी के पद के लिए कुल 25 रिक्तियां घोषित की गयी थी. जिन्हें लखीसराय जिले के साथ-साथ नालंदा, शेखपुरा जमुई, नवादा में काम दिया जायेगा. इससे संबंधित योग्य अभ्यर्थियों के उपस्थिती न रहने के कारण 28 में से मात्र 10 का ही चयन हो सका. जिला नियोजनालय कार्यालय के माध्यम से लगातार जब कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा. जिसमें खासकर कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों को विशेष मौका प्रदान किया जायेगा. इन्होंने रोजगार या स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराने के साथ-साथ संपर्क में रहने की आवश्यकता जतायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि, जिला कौशल प्रबंधक सुधांशु शेखर एवं निम्न वर्गीय लिपिक नीतिश कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version