नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप में 37 अभ्यर्थियों का चयन
जिला नियोजन कार्यालय के तत्वावधान में नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया.
लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित जिला नियोजन कार्यालय के सभागार में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला नियोजन कार्यालय के तत्वावधान में नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय की देखरेख में आयोजित नियोजन कैंप के माध्यम से उपस्थित 60 अभ्यर्थियों में से 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इस संबंध में राय ने जानकारी देते हुए बतायी कि श्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालय लखीसराय द्वारा आयोजित नियोजन-सह-मार्गदर्शन कैंप में कुल 60 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इस अवसर पर इंडियन इंडस्ट्री सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि आशीष रंजन के द्वारा हेल्पर, टेक्नीशियन के पद के लिए कुल 37 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के पश्चात चयन किया गया. शिविर में उपस्थित निम्न वर्गीय लिपिक नितिश कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि, जिला कौशल प्रबंधक, सुधांशु शेखर, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनोज कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मी का सराहनीय योगदान रहा. इन लोगों के द्वारा नियोजन कार्यालय के माध्यम से रोजगार के अवसर को लेकर किये जा रहे हैं. कार्यक्रमों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है