””एक शाम शहीदों के नाम”” कार्यक्रम को ले प्रतिभागियों का हुआ चयन
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन के सौजन्य से नगर भवन में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
लखीसराय. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन के सौजन्य से नगर भवन में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन से मिली जानकारी के अनुसार इसमें ज्यादातर ग्रुप नृत्य संगीत का प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम में भागीदारी से संबंधित प्रतिभागियों के चयन को लेकर खेल भवन में दो दौर में बैठक की गयी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को टर्नअप करते हुए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. खेल भवन में प्रतिभा चयन को लेकर विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने काफी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दिखायी. चयनित टीमों में कुमार प्रोग्रेसिव विद्यालय ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, प्लस टू उच्च विद्यालय माणिकपुर सूर्यगढ़ा ‘डांडिया ड्रिल’, दुर्गा बालिका ‘भारत की बेटी मिक्स सांग्स’, प्लस टू उच्च विद्यालय हलसी ‘ए मेरे वतन के लोगों’, डीएवी लखीसराय ‘स्वतंत्रता के लिए बलिदान’, कुमार प्रोग्रेसिव विद्यालय ‘बिहू नृत्य असामी नृत्य’, प्लस टू उच्च विद्यालय हसनपुर ‘देशभक्ति नृत्य’, लाल इंटरनेशनल से एकल विधा में ‘निर्भय भारत’, एमटी डांस सेंटर एवं संत निरंकारी पब्लिक स्कूल रिकॉर्डिंग डांस, वीडी डैफोडिल्स पचना रोड शिव शंकर भोले भंडारी, बालिका विद्यापीठ नारी सशक्तिकरण, संत माइकल पब्लिक स्कूल सरहद के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत करेंगे. इस कार्यक्रम के उद्घोषक मनोज मेहता और सुशांत कुमार होंगे. इसके लिए 14 अगस्त संध्या पांच बजे के बाद डीएम रजनीकांत द्वारा कार्यक्रम आयोजन की स्वीकृति प्रदान की गयी है. सोमवार एवं मंगलवार को संपन्न चयन प्रक्रिया कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन की देखरेख में संपन्न करायी गयी. इस अवसर पर संचालन रामानुज कुमार एवं सुशांत कुमार कर रहे थे. जबकि इस दौरान विभिन्न निजी और सरकारी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका एवं संगीत शिक्षक, युवा कलाकार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है