लखीसराय. बिहार जूनियर खो-खो टीम के गठन के लिए 17 नवंबर को सूर्यगढ़ा में सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा. यहां से चयनित टीम भारतीय खो खो महासंघ के तत्वावधान में उत्तरप्रदेश खो-खो संघ की मेजबानी में होने वाली 43वीं जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप (बालक व बालिका) में भाग लेगा. खो-खो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह के अनुसार इस सेलेक्शन ट्रायल में बिहार के सभी जिला यूनिट के अलावा अन्य खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं. इसमें भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी मूल आधार कार्ड एवं उसकी छाया प्रति, जन्म प्रमाण पत्र एवं उसकी छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज का दो फोटो आवश्यक रूप से आयोजन स्थल पर लेकर पहुचेंगे. इस सेलेक्शन ट्रायल मे वे ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जो भारतीय खो-खो महासंघ से पंजीकृत हो. खिलाड़ियों का उम्र 25 नवंबर, 2024 के पूर्व 17 वर्ष या उससे कम होने चाहिए. साथ ही इंडेक्स 240 होना चाहिए. सेलेक्शन ट्रायल के सफल आयोजन के लिए न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक आनंद को आयोजन अध्यक्ष बनाया गया है और उनके नेतृत्व में सभी तैयारी की जा रही है. आयोजन अध्यक्ष अभिषेक आनंद ने खिलाड़ियों की हर सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जायेगा. खिलाड़ियों को लखीसराय स्टेशन से प्रतियोगिता स्थल तक की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की गयी है. आयोजन कमेटी द्वारा इस ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की अल्पाहार व भोजन की भी व्यवस्था होगी. सेलेक्शन ट्रायल के लिए एक पीच का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही इस अवसर पर कई दिग्गजों को सम्मानित भी किया जायेगा. 43वीं जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) के महारानी अहिल्या बाई स्टेडियम में 25 से 29 नवंबर तक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है