पर्यावरण, स्वच्छता व डेंगू विषय पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

शुक्रवार को स्थानीय भाकपा कार्यालय में पर्यावरण, स्वच्छता व डेंगू विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:46 PM

सूर्यगढ़ा. शुक्रवार को स्थानीय भाकपा कार्यालय में पर्यावरण, स्वच्छता व डेंगू विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एटक के जिला महासचिव सह भाकपा के वरिष्ठ नेता कामरेड जनार्दन सिंह ने की. इस विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने पर्यावरण, स्वच्छता व डेंगू को लेकर चर्चा की. विचार गोष्ठी में एटक नेता जनार्दन सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरणीय कारक डेंगू के मामलों को प्रभावित करते हैं. पर्यावरणीय स्वच्छता में सुधार करके डेंगू के प्रसार को रोका जा सकता है. डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए, पर्यावरणीय स्वच्छता के साथ-साथ मच्छर नियंत्रण भी जरूरी है. डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए पर्यावरण स्वच्छता और मच्छर नियंत्रण से जुड़े कुछ उपाय ये रहे. पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए, घर के आसपास के कचरे को हटायें. घर के आसपास के स्थिर पानी के संग्रह स्थलों को हटायें. घर के आसपास के कूड़े के डिब्बों, बाल्टियों, पूल, नाव के ढक्कनों, कूलरों, खिलौनों, फूलों के गमलों या अन्य किसी भी बर्तन से कम से कम सप्ताह में एक बार पानी खाली करें या निकाल दें. खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी और स्क्रीन लगायें. बाहर जाते समय लंबी बाजू के कपड़े, पैंट और मौजे पहनें. पीने के पानी के कंटेनरों को ढककर रखें. पीने के पानी के कंटेनरों को कम से कम सप्ताह में एक बार खाली करें. भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य उमेश दास, अमीन सीताराम प्रसाद सिंह, शंभू केडिया, मनोज सिंह आदि ने अपनी बातें रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version