वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बच्चन के निधन से शोक की लहर
कई अखबारों में अपनी सेवा दे चुके 59 वर्षीय पत्रकार राजेंद्र कुमार घोष उर्फ बच्चन सोमवार की रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
लखीसराय. कई अखबारों में अपनी सेवा दे चुके 59 वर्षीय पत्रकार राजेंद्र कुमार घोष उर्फ बच्चन सोमवार की रात इस दुनियां को अलविदा कह गये. सोमवार को किऊल-खगौर स्थित आवास पर देर रात करीब 9:45 बजे हृदयगति रूक जाने से उनकी मृत्यु हो गयी. अपनी तल्ख लेखनी से सदैव सुर्खियों में रहे 59 वर्षीय राजेंद्र कुमार घोष उर्फ बच्चन मृदुभाषी, सरल स्वभाव एवं ईमानदारी छवि के थे. हालांकि इस वर्ष जनवरी 24 में उन्हें माउथ कैंसर होने का संदेह हुआ. उन्होंने इसका इलाज मुंबई में करवाया. सफल इलाज के बाद फिलहाल वे लखीसराय में स्वस्थ माहौल में थे. सोमवार की देर रात करीब 9:45 बजे अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और तत्क्षण मौके पर उनकी मौत हो गयी. हालांकि संतुष्टि के लिए परिजनों ने त्वरित गति से निकट के किऊल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, किंतु चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव एवं लखीसराय नप सभापति अरविंद पासवान ने उनके निधन की खबर सुन दिल्ली से मोबाइल पर शोक व्यक्त किया. शोक संवेदना प्रकट करने वालों में बड़हिया के वरिष्ठ कृष्णमोहन सिंह, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष मिंटू देवी, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार, भवेश कुमार, शिक्षक नेता बबलू कुमार, ब्राइट वे पब्लिक स्कूल के निदेशक अमरजीत कुमार, पूर्व मुखिया मो इरफान, उचित यादव, लखीसराय-किऊल रेल यात्री संघ के पूर्व सचिव धर्मपाल सिंह खुराना, सामाजिक कार्यकर्ता नूतन विपिन, समाजसेवी नवल मंडल, रविकांत यादव, श्रवण मंडल, सतीश यादव, महेश यादव, जिला के पत्रकार डॉ लक्ष्मी प्रसाद सिंह अभिनंदन कुमार, उमाशंकर सिन्हा, कृष्णदेव प्रसाद, राजीव मुरारी सिन्हा, राजेश कुमार, अजीत कुमार, सोनू राठौर एवं शिक्षक देवेंद्र कुमार पप्पू, कांग्रेस नेता भरत चंद्रवंशी सहित कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है