बड़हिया. नगर स्थित नवोदय विद्यालय के कुछ सीनियर ने अपने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट कर डाली. इस मारपीट में दर्जनों छात्र चोटिल हो गये. घटना शनिवार के देर शाम हुई. छात्रों की शिकायत पर अभिभावकों के स्कूल पहुंचने पर रविवार को मामले का खुलासा हुआ. मारपीट कारण जूनियर छात्रों द्वारा हो हल्ला करने एवं अश्लील भोजपुरी गाना बजाना बताया गया. जानकारी के अनुसार साप्ताहिक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत 20 दिसंबर को विद्यालय के सातवीं एवं आठवीं के छात्र राजगीर परिभ्रमण पर गये थे. सभी छात्रों ने वापस आने के क्रम विद्यालय में हो हल्ला करते हुए गर्ल्स हॉस्टल के सामने अश्लील भोजपुरी गाना बजाया एवं प्राचार्य के आवास के बाउंड्री में ढेला बाजी किया था. जिसके बाद शनिवार की रात को आक्रोशित 11वीं के कुछ छात्रों ने सातवीं एवं आठवीं के छात्रों के हॉस्टल में जाकर पीटा. जिसमें जूनियर छात्र संदीप कुमार, आलोक कुमार, जयराम कुमार, उत्तम कुमार, पिंकेश कुमार, अमन कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, सिक्कू कुमार सहित कई छात्र चोटिल हैं. सभी छात्रों ने बताया कि किसी छात्र के कान में तो किसी के गाल पर तो किसी का हाथ उमेठ दिया. वहीं सीनियर छात्रों ने बताया कि परिभ्रमण पर जाने के दौरान सभी जूनियर छात्रों ने जमकर बवाल किया था. इसी को लेकर हल्की फुल्की झड़प हुई है. घटना को लेकर बड़हिया पुलिस के एसआई अरुण सिंह विद्यालय पहुंचकर सीनियर एवं जूनियर छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने का काम किये. वहीं घटना को लेकर कई जूनियर छात्रों के अभिभावक विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों को इलाज कराने के लिए अपने साथ ले गये. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य आरएस प्रसाद ने बताया कि बच्चों के बीच थोड़ी झड़प हुई है, जिसे उसे शांत करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है