नौकर ने घर पर घुसकर 70 हजार रुपये कैश चुराया, प्राथमिकी दर्ज

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के चकसिवगंज गांव में घरेलू नौकर ने कमरे के अलमारी का लॉक तोड़कर 70 हजार रुपये कैश चुरा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 6:38 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के चकसिवगंज गांव में घरेलू नौकर ने कमरे के अलमारी का लॉक तोड़कर 70 हजार रुपये कैश चुरा लिया. मामले को लेकर चकसिवगंज निवासी स्व कमलेश्वरी प्रसाद के पुत्र विपिन कुमार के द्वारा मानिकपुर थाना में कांड संख्या 59/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें समस्तीपुर जिले के डुमरी निवासी स्व सीतो पटेल के पुत्र रोहित कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक आरोपी रोहित कुमार शिकायतकर्ता विपिन कुमार के यहां नौकरी करता था. दो जून को उसने गल्ला से पैसे निकाल लिए. ठोस साक्ष्य नहीं होने की वजह से रोहित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया गया. 10 जून 2024 को घर के पहली मंजिल स्थित कमरे में अलमारी का लॉक तोड़कर 70 हजार रुपये कैश की चोरी कर लिया गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पश्चात पता चला की चोरी की वारदात को रोहित ने ही अंजाम दिया है.

अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने एनएच 80 पर प्रखंड कार्यालय के समीप अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड है. जिसे जब्त कर थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version