दुकानदार ध्यान दें: सड़क के दोनों किनारे छह फिट छोड़कर लगायें दुकान

शहर के सड़क के किनारे लगे दुकान का सामान जब्त कर लिया जाय एवं दुकानदार पर जुर्माना किया जाय

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 6:33 PM
an image

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पकड़े जाने पर जब्त होगा सामान, लगेगा जुर्माना

नप के प्रचार गाड़ी से अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शहर में कराया जा रहा प्रचार-प्रसार

लखीसराय. शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र काफी गंभीरता दिखाई है. उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पूर्व में अतिक्रमण हटाओ के दौरान तीन दिनों तक प्रचार गाड़ी से शहर के फुटपाथ एवं अस्थायी दुकानदार को सड़क के दोनों किनारे से छह-छह फीट फुटपाथ को खाली करने का प्रचार प्रसार करायें. उसके बाद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ट्रैक्टर जेसीबी एवं अन्य औजार लेकर शहर के सड़क के किनारे लगे दुकान का सामान जब्त कर लिया जाय एवं दुकानदार पर जुर्माना किया जाय. जिसे लेकर नगर परिषद की प्रचार गाड़ी पिछले तीन दिनों से प्रचार-प्रसार कर रही है. गुरुवार को अंतिम दिन प्रचार किया जा चुका है, लेकिन फुटपाथ एवं स्थानीय दुकानदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. दुकानदार के द्वारा फुटपाथ का भी अतिक्रमण कर रखा गया है. प्रचार गाड़ी की घूमने के बाद भी दुकानदारों पर कोई किसी तरह का प्रतिक्रिया नहीं देखी जा रही है. इधर, चर्चा है कि दो तीन बाद बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा सकता है.

शहर के मुख्य सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण बना है नासूर

शहर के मुख्य सड़क के दोनों किनारे का अतिक्रमण अब नासूर बन चुका है. जिसका इलाज करने बाद फिर से पुनः पनप जाता है. पिछले कई सालों से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार फूल प्रूफ प्लान बनाया गया और प्लान के तहत अतिक्रमण हटाया भी गया है, लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम के जाने के दो चार घंटे बाद ही अतिक्रमण फिर से दिखाई देने लग जाता रहा है. अतिक्रमण के कारण ही शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. शहर में अतिक्रमण मुख्य रूप से नया बाजार के रेलवे पुल से लेकर गोशाला गली मोड़ तक है. वहीं विद्यापीठ चौक के मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बोले अधिकारी

कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद का प्रचार गाड़ी घुमाया जा रहा है. गुरुवार को अंतिम दिन प्रचार की गाड़ी घुमाया गया है. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत अतिक्रमण पाये जाने पर दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया जायेगा. वहीं उन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा.

——————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version