बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम बेहतर कार्य के लिए सेविका बधाई के पात्र : डीपीओ
प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का 10 वर्ष पूरा
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का 10 वर्ष पूरा हो जाने पर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका को लखीसराय डीपीओ वंदना पांडेय ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए खासकर बेटी के लिए सरकार द्वारा यह बहुत ही कल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी, जिसका प्रतिफल है कि इस पर आज बेहतर कार्य हुआ और बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जा रही है. जिसके कारण आज बेटियां पढ़ रही है और बढ़ रही हैं. मौके पर डीपीएम मनोज सिन्हा, सीडीपीओ कुमारी मुक्ता, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, एमटीएस नविंद्र दास, बीसी कन्हैया कुमार एवं एस कुमारी प्रियंका, इंदु कुमारी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल 101 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका उपस्थित थी. सीडीपीओ कुमारी मुक्ता ने बताया कि क्षेत्र में कार्य करने में कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होती है, तो तुरंत आप दूरभाष पर मुझे जानकारी दें, तुरंत उसका निदान करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है