15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यगढ़ा में 5, माणिकपुर व कजरा में एक-एक व्यक्ति हुए गिरफ्तार

जिला पुलिस द्वारा चलाये गये समकालीन अभियान में सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा पहुंचे तथा माणिकपुर एवं कजरा पुलिस द्वारा एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

जिला पुलिस द्वारा चलाये गये समकालीन अभियान के तहत मिली सफलता

सूर्यगढा. जिला पुलिस द्वारा चलाये गये समकालीन अभियान में सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा पहुंचे तथा माणिकपुर एवं कजरा पुलिस द्वारा एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उपद्रव करने के मामले में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव से इसी गांव के रहने वाले स्व सीताराम यादव के पुत्र 55 वर्षीय अरविंद राय एवं चकमुसकन काजी टोला निवासी स्व गणेश यादव के पुत्र राकेश कुमार उर्फ राकेश यादव उर्फ महाकाल को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि दोनों आरोपी वर्ष 2018 से ही फरार चल रहे थे. सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 229/18 मामले में दोनों व्यक्ति नामजद है. जिन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इधर, सूर्यगढ़ा पुलिस ने अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले स्व तारिणी यादव के पुत्र राकेश कुमार उर्फ अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि राकेश कुमार के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 69/24 के तहत मारपीट एवं जान से करने का प्रयास करने का एक मामला दर्ज है. इधर, पुलिस ने दैता बांध रोड चंदनपुरा गांव गेट के पास से लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के भोला टोला निवासी स्वर्गीय विजय राम के पुत्र सिकंदर कुमार और सिकंदर राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. एसआई राधेश्याम शर्मा के लिखित बयान पर मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 333/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सूर्यगढ़ा पुलिस ने नंदपुर गांव से रंगदारी मांगने के एक मामले में इसी गांव के रहने वाले अपचारी किशोर को निरूद्ध किया है. इधर, माणिकपुर पुलिस ने कोनीपार गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले स्व बबलू महतो उर्फ दिनेश कुमार के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सूरज कुमार पर बाइक चोरी का आरोप है. 9 जुलाई 2024 को कोनीपार गांव से कारे लाल महतो की बाइक चोरी हुई थी. मामले को लेकर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 71/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. सूरज कुमार मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है, जो फरार चल रहा था. वहीं कजरा पुलिस ने नैना बगीचा बासुदेवपुर गांव से इसी गांव के रहने वाले पुनीत मांझी के पुत्र वारंटी शुक्कर मांझी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शुक्कर मांझी के खिलाफ शराब कारोबार के एक मामले में कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है.

पथुआ गांव से पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार

पिपरिया. पुलिस ने पथुआ गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले गणेश मोदी के पुत्र कुर्की वारंटी राजीव मोदी को तथा सोपान भगत के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी ऋषि भगत को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है. दोनों वारंटियों को जेल भेजा गया.

दो वारंटी धराये, भेजा जेल

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में लगातार एनबीडब्ल्यू वारंटी के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. वहीं हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि वारंटी के विरूद्ध कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था, जो कि कई वर्षों से फरार था. वहीं धीरा गांव से बुधु यादव के 60 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव एवं विजुलखी गांव से मकेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

अलग-अलग मामले में चार गिरफ्तार

लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि छोटी कवैया लाल बाबा गली निवासी मोती दास के पुत्र बबलू दास, पचना रोड किऊल बस्ती से प्रकाश सिंह के पुत्र अंकुश कुमार जो कि न्यायालय का वारंटी था. जबकि मकुना से कपिल पासवान के पुत्र विकास कुमार पर बाइक चोरी तथा गांधी टोला वार्ड संख्या 17 से किशोरी यादव के पुत्र नीतीश कुमार को मारपीट के आरोप गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें