19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में जमीन विवाद के सात मामलों की हुई सुनवाई

थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के जमीन विवाद को लेकर साथ मामले में सुनवाई की गयी.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत न्यू थाना परिसर में सीओ निशांत कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, एएसआइ नागेंद्र कुमार सिंह, मुंशी सिपाही मुकेश कुमार की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के जमीन विवाद को लेकर साथ मामले में सुनवाई की गयी. रामगढ़ गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी सुनीता देवी बनाम स्व. हरिचरण यादव के पुत्र जयचंद्र यादव के बीच चल रहे जमीनी विवाद में द्वितीय पक्ष की अनुपस्थित रहने के कारण प्रथम पक्ष को अपनी जमीन का ऑनलाइन सीमांकन हेतु आवेदन करने का निर्देश दिया गया. पिपरिया थाना गांव निवासी स्व. विनोद मालाकार की पत्नी अंजू देवी बनाम सरारी इमामनगर ग्राम निवासी गणेश पाल के पुत्र गोपाल पाल गजाधर मोची की पत्नी अनीता देवी बीच चल रहे भूमि विवाद में दोनों पक्ष के वार्ता सुनने के उपरांत जमीन की मापी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बेलदरिया गांव निवासी रामसहाय महतो बनाम परसावां गांव निवासी चंद्र देव सिंह के पुत्र सिपाही सिंह के बीच चल रहे भूमि विवाद में प्रथम पक्ष के द्वारा बताया गया कि विक्रय की जमीन पर दखल कब्जा नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं द्वितीय पक्ष के द्वारा बताया गया कि सीमांकन कराकर संतुष्ट करें. जिस पर सीओ के द्वारा जमीन मापी के उपरांत कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया. रामनगर गांव निवासी धनु की यादव के पुत्र रामप्यारे यादव, सुधीर यादव, पंकज यादव, लक्ष्मी यादव, सिद्धेश्वर यादव, श्याम सुंदर यादव, बनाम हरकू यादव के पुत्र नरेश यादव, आशीष यादव, मसूदन यादव के पुत्र विजय यादव एवं विदेशी यादव के बीच चल रहे जमीनी विवाद में दोनों पक्ष के वार्ता सुनने के उपरांत चुकि मामला समझौता के तहत निपटारा नहीं हो सकता था. इसको देखते हुए सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की सलाह दी गयी. अकौनी गांव निवासी स्व. यमुना पासवान के पुत्र उमेश पासवान बनाम राजेंद्र पासवान के पुत्र सकलदेव पासवान के बीच चल रहे जमीन बंटवारा के मामले को लेकर दोनों को यह सुझाव दिया गया कि आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा कर ले नहीं तो फिर सक्षम न्यायालय में वाद दायर कर सकते हैं. नंदनामा गांव निवासी राम लखन सिंह के पुत्र मुकेश सिंह बना धर्मदेव सिंह के पुत्र अनिल कुमार के बीच चल रहे जमीन विवाद आपस में जमीन के बदलनामा को लेकर दोनों के वार्ता सुनने के उपरांत अंचलाधिकारी ने आपसी सहमति से दोनों व्यक्ति को अपना बंटवारा कर लेने का निर्देश दिया गरसंडा गांव निवासी स्व. किरण देव सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह बनाम जगदंबी सिंह के पुत्र बम बम सिंह प्रेम कुमार के बीच सड़क निर्माण कार्य में जमीन जाने को लेकर मामले में द्वितीय पक्ष अनुपस्थित रहे. सीओ नया स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जमीन का सीमांकन कराकर जो सड़क निर्माण के लिए जमीन निर्गत की गयी है. उसी जमीन पर सड़क का निर्माण कार्य कराया जाय.

भूमि विवाद के तीन मामले का हुआ निष्पादन

हलसी. सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी अंजली, राजस्व पदाधिकारी सुरेश कुमार व थानाध्यक्ष विकास तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया. जिसमें भूमि से संबंधित दर्जनों मामले का आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिया गया. जिसमें अधिकांश मामले का निष्पादन किया गया और द्वितीय पक्ष के शिविर में नहीं पहुंचने पर नोटिस जारी किया गया. इसमें मारपीट मामलों का भी निष्पादन थानाध्यक्ष के द्वारा किया गया. इस संबंध में सीओ ने बताया कि क्षेत्र में छोटे-छोटे भूमि विवाद मामले को लेकर वर्षों से आपसी भूमि विवाद बना हुआ था. शनिवार को जनता दरबार में कुल 10 मामलों की सुनवाई करते हुए तीन मामलों को निष्पादित कर दिया गया. वहीं बचे सात मामले को अगले शनिवार को दोनों पक्ष को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें