पिकअप वाहन से सात मवेशी बरामद, चालक-उपचालक गिरफ्तार

टाउन थाना की पुलिस ने बड़हिया रोड डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप मंगलवार की रात्रि को आधा दर्जन से अधिक तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 8:46 PM
an image

लखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने बड़हिया रोड डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप मंगलवार की रात्रि को आधा दर्जन से अधिक तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशी बरामद किया है. वहीं पिकअप वाहन के चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना के अवर निरीक्षक राजकुमार राम मंगलवार की रात को छापामारी एवं गस्ती के लिए निकले हुए थे, इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी बाइपास होकर विद्यापीठ चौक की ओर मवेशियों से लगा एक पिकअप भान जा रहा है, इस दौरान पुलिस ने विद्यापीठ चौक से निकलकर बड़हिया रोड डीएवी स्कूल के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया. इस दौरान पिकअप भान को रोकाया तो चालक व उपचालक भागने लगा, जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. पूछताछ में शेखपुरा पचना के निवासी व चालक परमेश्वर शाह के 27 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार कोई संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दिया व कागजात भी नहीं दिखाया. वहीं उपचालक शेखपुरा सिरारी के मोहम्मद तसलीम के पुत्र शहाबुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पिकअप भान पर एक बैल, चार बछड़ा एवं दो बाछा बरामद किया गया है. पशुओं को पीड़ादायक रूप से वहां में बांधा गया था एवं चारा की व्यवस्था भी नहीं की गयी थी. गौशाला में जगह नहीं रहने के कारण वरीय पदाधिकारी के आदेश पर सभी मवेशी को किऊल थाना के खगौर निवासी व किसान महेश यादव के पुत्र मनीष कुमार को जिम्मेनामा पर सुरक्षार्थ रखने के लिए सुपूर्द कर दिया गया. इस संबंध में टाउन थाना में एसआइ के बयान पर कांड संख्या 571/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version