सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कृष्ण-अर्जुन के संवाद के साथ शुरू

सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बभनगामा के प्रांगण में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 6:13 PM

लखीसराय. सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बभनगामा के प्रांगण में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश शोभायात्रा के नगर भ्रमण के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि प्रज्वलित कर पूजापाठ प्रारंभ किया गया. संध्या सात बजे से देर रात तक कथा प्रवचन का दौर जारी रहा. वृंदावन से पधारे कथा वाचक द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ प्रथम दिन महाभारत के मैदान में श्री कृष्ण-अर्जुन के संवाद से प्रारंभ किया गया. क्षेत्र में धार्मिक मान्यता प्राप्त श्री श्री 1008 श्री नाग बाबा की पावन धरा ग्राम बभनगामा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी से पधारे हुए श्रीश्री 108 योगीराज समाधी बाबा जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण का अमृत रस श्रोताओं के बीच बहाये जा रही है. जिसमें श्री धाम वृंदावन से पधारी हुई कथा वाचिका सुश्री दीप्ति श्री जी के द्वारा समस्त ग्राम वासी, क्षेत्रवासी को अपने मुखारविंद से कथा श्रवण कराने का कार्य सतत जारी है. समस्त ग्रामवासी, क्षेत्रवासी सहयोग से आयोजित हो रहे इस भक्ति कार्यक्रम के मुख्य मनोरथी (यजमान) कृष्ण कुमार कन्हैया, गुलशन, सोनू कुमार, शैलेंद्र सिंह, दिनेश सिंह आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version