14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा के सात लाख 64 हजार 193 मतदाता डालेंगे वोट

चौथे चरण के तहत मुंगेर लोकसभा के संसदीय क्षेत्र लखीसराय जिले के 167 विधानसभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा व 168 विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में आज मतदान होगा

प्रतिनिधि, लखीसराय. चौथे चरण के तहत मुंगेर लोकसभा के संसदीय क्षेत्र लखीसराय जिले के 167 विधानसभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा व 168 विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में आज मतदान होगा. जहां दोनों विधानसभा में सात लाख 64 हजार 193 मतदाता अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे. सूर्यगढ़ा विधानसभा में तीन लाख 65 हजार 684 मतदाता है, इसमें एक लाख 95 हजार 251 पुरुष, एक लाख 70 हजार महिला व दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं, वहीं लखीसराय विधानसभा में कुल तीन लाख 98 हजार 509 मतदाता हैं, इसमें दो लाख 11 हजार 720 पुरुष, एक लाख 86 हजार 778 महिला व 11 थर्ड जेंडर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतों का प्रयोग करेंगे. सूर्यगढ़ा विधानसभा में 349 व लखीसराय विधानसभा में 393 मतदान केंद्र है, जहां मतदाता वोट डालेंगे. एआरओ व संबंधित अधिकारी की मौजूदगी में खोला गया वज्रगृह लखीसराय. लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को एआरओ सूर्यगढ़ा सह डीसीएलआर सीतू शर्मा के नेतृत्व में आरलाल कॉलेज का वज्रगृह व लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के एआरओ सह एसडीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में वज्रगृह को खोला गया. जहां से सभी पीठासीन पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम मशीन के साथ चुनाव कराने को लेकर स्पेशल पॉकेट उपलब्ध कराया गया. सबसे पहले आर लाल कॉलेज में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के पीठासीन पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम मशीन व स्पेशल पैकेट उपलब्ध कराया गया है. डीएम रजनीकांत व एसपी पंकज कुमार के द्वारा यह साफ निर्देश दिया गया था कि नक्सली व उग्रवाद प्रभावित मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी हर हाल में अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक मतदान केंद्र तक रूट चार्ट के अनुसार पहुंचना सुनिश्चित करें. यही कारण है कि सूर्यगढ़ा के कुल 119 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम मशीन उपलब्ध कराकर उन्हें रवाना किया गया है. वहीं तीन बजे तक आरलाल कॉलेज से करीब सभी पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी समेत पी-वन, पी-टू, व पी-थ्री के साथ सुरक्षा कर्मियों के मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया है. वहीं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए गांधी मैदान स्थित खेल भवन से सभी 396 पीठासीन पदाधिकारी के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम मशीन उपलब्ध कराया गया है. सभी को एक-एक वाहन देकर अन्य मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया है. दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए तकरीबन सात सौ से अधिक वाहन से मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री देने के दौरान डीएम रजनीकांत व एसपी पंकज कुमार समेत अन्य अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया. मतदान सामग्री से पूर्व डीएम व एसपी के द्वारा मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी निर्गत किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें