लखीसराय. जिला उत्पाद विभाग की पुलिस ने रविवार की शाम से सोमवार तक जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने शराब तस्करों के पास से 89 लीटर देसी शराब के साथ तीन बाइक भी जब्त की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव में छापेमारी के दौरान उसी गांव के स्व तुलसी साव के पुत्र मकेश्वर साव को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज मोड़ पर छापेमारी के दौरान एक बाइक पर 15 लीटर देसी शराब के साथ बाइक चालक सह टाउन थाना क्षेत्र के रामटोला बालुपर वार्ड नंबर 12 निवासी मुन्ना मोदी के पुत्र छोटू कुमार एवं टाउन थाना क्षेत्र के ही भोला टोला वार्ड नंबर दो निवासी दुर्गेश यादव के पुत्र पियूप कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी बाइक को जब्त किया गया. वहीं उसी जगह से भोला टोला के ही बटोरन मंडल के चंदन कुमार को 30 लीटर महुआ शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा किऊल थाना क्षेत्र के घोसीकुंडी में छापेमारी के दौरान एक बाइक से 40 लीटर देसी शराब के साथ चालक सह कवैया थाना क्षेत्र के जयनगर काली पहाड़ी वार्ड नंबर 33 निवासी विजय मंडल के पुत्र बिट्टू कृमार के साथ उसकी मुहल्ले के धनजय मंडल के पुत्र दिलखुश कुमार एवं मुकेश मांझी के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही बाइक को भी जब्त किया है. सभी शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है