लखीसराय. रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के लिए किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण के मद्देजनर वारसलीगंज एवं नवादा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य आगामी 29 जून से सात जुलाई तक किया जायेगा. जिसके कारण इस मार्ग पर परिचालित होने वाले सात पैसेंजर ट्रेनों को इस दौरान रद्द कर दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रद्द होने वाली ट्रेनों में दिनांक 29.06.24 से 02.07.24 तक 03386 गया-झाझा पैसेंजर, 03385 झाझा-गया पैसेंजर, 03356 गया-किऊल मेमू पैसेंजर, 03355 किऊल-गया मेमू पैसेंजर, 03390 गया-किऊल पैसेंजर, 03389 किऊल-गया पैसेंजर, 03393 किऊल-गया पैसेंजर शामिल है. जबकि गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर 29.06.24 से 01.07.24 तक रद्द रहेगी. वहीं पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनों में दिनांक 29.06.24 से 01.07.24 तक गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से 12.10 बजे के बजाय 13.15 बजे खुलेगी. वहीं दिनांक 29.06.24 से 02.07.24 तक जमालपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया स्पेशल जमालपुर से 08.20 बजे के बजाए 11.20 बजे खुलेगी. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 29.06.24 से 02.07.24 तक गाड़ी संख्या 03615/03616 गया-जमालपुर-गया स्पेशल का किऊल-गया के सभी सभी स्टेशनों/हाल्टों पर ठहराव प्रदान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है