पुलिस की छापेमारी में सात तस्कर व चार शराबी गिरफ्तार
शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई में सात शराब तस्कर एवं चार शराबियों को गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह तक जिले के विभिन्न क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई में सात शराब तस्कर एवं चार शराबियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की है. इस दौरान देसी शराब भी बरामद की गयी. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के सांडमाफ गांव से स्थानीय निवासी मुसहरु पासी के पुत्र सुरेंद्र पासी को 12 लीटर, दिनेश चौधरी की पत्नी रिंकू देवी को 10 लीटर, तेतरहाट थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 से स्थानीय निवासी स्व खेलू चौधरी के पुत्र सुधीर चौधरी को चार लीटर, कजरा थाना क्षेत्र के चंपानगर गांव से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार एवं किऊल थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी सर्जन पासवान के पुत्र रौशन कुमार को एक साथ बाइक पर 60 लीटर एवं किऊल थाना क्षेत्र के रामसिर गांव से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव निवासी अमीर मंडल के पुत्र चंद्रशेखर कुमार एवं रामविलास तांती के पुत्र गुड्डू कुमार को एक साथ बाइक सहित 45 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव से लखन गांव निवासी स्व सहदेव चौधरी के पुत्र प्रदीप चौधरी, हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव से स्थानीय निवासी स्व गिरिजा राम के पुत्र जीवन राम, सांढ़माफ से बरदोखर गांव निवासी स्व गोविंद मांझी के पुत्र रामदेव मांझी एवं नागेश्वर ठाकुर के पुत्र पिंटू कुमार शर्मा को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के उपरांत सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है