16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को सबल बनाने के लिए दी सिलाई मशीन

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें और घर का खर्च चलाने में स्वयं सहयोग कर सकें.

लखीसराय. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें और घर का खर्च चलाने में स्वयं सहयोग कर सकें. इस उद्देश्य को लेकर लायंस क्लब लखीसराय ने आर्थिक रूप से कमजोर तीन महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया. सिलाई मशीन मिलने से महिलाओं ने लायंस परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जीवन निर्वहन करने मे विशेष सहायता मिलेगी. मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब लखीसराय जिले का सर्वश्रेष्ठ क्लब है. इसके सेवाभावी कार्यों से अनेक महिलाओं को रोजगार मिलेगा. ऐसे सेवा कार्य भविष्य में भी निरंतर चलते रहेगा. यदि एक महिला को रोजगार मिलता है तो उससे उसका पूरा परिवार आर्थिक रूप से मजबूत होता है. मौके पर क्लब वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र कुमार सिंघानिया, सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार बंका, रंजन कुमार, रंजन कुमार स्नेही, मुकेश कुमार सिन्हा, प्रेमचंद, प्रभात रंजन, गौतम गिरियगे, अरविंद कुमार भारती सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें