फसल की अच्छी पैदावार को लेकर किया गया शतचंडी यज्ञ
मां जगदंबा मंदिर व काली स्थान और टाल के पाली परमेश्वरी स्थान में आयोजित पांच दिवसीय शतचंडी यज्ञ रविवार को कन्याकुमारी व हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ.
बड़हिया. किसानों की समृद्धि उन्नति और कल्याण व फसल की अच्छी पैदावार को लेकर नगर के वार्ड संख्या 14 निवासी समाजसेवी सह चर्चित किसान दिलीप सिंह के सौजन्य से नगर के मां जगदंबा मंदिर व काली स्थान और टाल के पाली परमेश्वरी स्थान में आयोजित पांच दिवसीय शतचंडी यज्ञ रविवार को कन्याकुमारी व हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ. यज्ञ के आचार्य योगेंद्र झा व यज्ञ के सपत्निक यजमान विनीत शंकर और जया सिंह के साथ शामिल दर्जन भर से अधिक ब्राम्हणों द्वारा सविधि सप्तशती पाठ के बाद यज्ञ किया गया. ज्ञात हो कि यज्ञ के आयोजक कर्ता दिलीप सिंह के दादा रहे स्व रामस्वरूप सिंह के द्वारा यह अनुष्ठान समस्त ग्रामीणों के ही सहयोग से 50 से भी अधिक वर्षों तक किया गया. इस कड़ी में इच्छित कामनाओं की पूर्ति बाद श्री सिंह द्वारा स्वयं के पूर्वजों की परंपरा अनुरुप स्वयं के कोष से यह यज्ञ किया जा रहा है, जिन्होंने बताया कि मां जगदंबा इच्छित कामनाओं की पूर्ति करने वाली है, जिनके प्रेरणा और आशीर्वाद से ही यह अनुष्ठान करने का अवसर प्राप्त हुआ है. यज्ञ में ब्राम्हण विनय कुमार झा, राहुल झा, श्रवण झा, ललित झा, मुकेश ठाकुर, पवन पांडेय, अरुण पाठक, कृष्णभूषन झा, बिट्टू झा, सुजीत झा (छोटू), प्रभाकर पांडेय, बासुकी झा, बबलू झा, ब्रम्हदेव झा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है