Loading election data...

शिव गुरु शिष्यों ने बड़ी पोखर के समीप किया पौधरोपण

नगर के वार्ड नंबर नौ स्थित बड़ी पोखर के समीप रविवार को नगर के शिव गुरु शिष्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम करने हेतु जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:16 PM

बड़हिया. पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए नगर के वार्ड नंबर नौ स्थित बड़ी पोखर के समीप रविवार को नगर के शिव गुरु शिष्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम करने हेतु जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. इसमें लगभग एक सौ से अधिक फलदार व छायादार पौधों को शिव गुरु शिष्याओं के द्वारा बड़ी पोखर के समीप पौधरोपण किया गया. इससे पहले शिव गुरु शिष्यों के द्वारा नगर क्षेत्र में अभियंता रहे उमेश सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली नागवती स्थान से निकाली गयी. जो जगदंबा स्थान, बड़हिया बाजार, कृष्णा चौक, लोहिया चौक, नागवती स्थान होते बड़ी पोखर पहुंचकर समाप्त हो गया. इस बीच रैली में मौजूद शिव गुरु भाई बहन शिष्य अपने हाथों पौधरोपण व विभिन्न स्लोगन एवं भजन के माध्यम से नगर वासियों को जागरूक किया. रैली का संचालन संजय भारती ने किया. इस दौरान उमेश सिंह ने बताया कि शिव गुरु परिवार की नीलम आनंद माता के 72 वें जन्म दिवस को लेकर माता के नाम पेड़ लगाने की जो मुहिम पूरे प्रदेश मे चल रही है, उसी क्रम में हम सभी शिव गुरु शिष्यों अनुयायियों के द्वारा शिव गुरु परिवार के भईया हरेंद्रनंद साहब की पत्नी नीलम आनंद (माता) के नाम पर एक सौ से अधिक पौधे नगर के बड़ी पोखर के चारों ओर लगाया गया. वहीं संचालन कर रहे संजय भारती ने कहा कि हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में कई पेड़ लगाने चाहिये, जिससे कि पर्यावरण का संतुलन बना रहे और समय-समय पर मौसम का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि पौधा लगा लेना बहादुरी नहीं है. उस पौधे को सुरक्षित व संरक्षित करना भी अत्यंत आवश्यक होता है. जिससे कि वह पौधा या वृक्ष मजबूत होकर लोगों को छाया या फल, औषधि एवं ऑक्सीजन आदि दे सके. पूर्व वार्ड पार्षद अमित कुमार ने कहा कि धरती मां का कर्ज चुकाना है तो पौधा लगाना है. आज ऑक्सीजन की कमी हो रही है. वृक्ष कट रहे हैं और पेड़ लगाने का काम नहीं हो रहा है. जिससे पर्यावरण को क्षति हो रही है. इसलिए पेड़ लगाना जरूरी है. मौके पर चंदन झा, राकेश कुमार सुमन, संजय सिंह, सुबोध कुमार, मनीष कुमार, राघवेंद्र कुमार, बेबी देवी, अरुणा देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

शिव शिष्य परिवार ने किया पौधरोपण

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के शर्मा पंचायत मुख्यालय में शिव शिष्य परिवार द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर पौधरोपण का कार्य किया गया. शिव शिष्य परिवार से जुड़े पुरानी बाजार के दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने इस संबंध में बताया कि हरिंद्रानंद फाउंडेशन शिव शिष्य परिवार के बैनर तले ‘सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगायें हम’ आदि नारों के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके साथ साथ शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह पर दर्जनों पौधा लगाने का भी कार्य किया गया. स्वामी हरिंद्रानंद के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष दीदी नीलम आनंद के जन्मोत्सव के अवसर पर शिव शिष्य परिवार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. काफी संख्या में महिला पुरुष हाथों में बड़े-बड़े पौधे लेकर जागरूकता अभियान में साथ चल रहे थे. पौधरोपण को लेकर वाहन में लादकर पौधा लाया गया था.

कस्तूरबा विद्यालय में किया गया पौधरोपण

लखीसराय. जिले के कस्तूरबा विद्यालय वलीपुर टाइप फोर व कस्तूरबा विद्यालय रामनगर में माहुरी वैश्य महिला समिति के सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया. इस दौरान समिति के सदस्यों के द्वारा महोगनी, चीकू, अमरूद, नींबू, आंवला, जामुन के पौधे हॉस्टल की बालिकाओं द्वारा लगवाया गया. इस बार समिति की महिलाओं द्वारा 108 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया था. उनके द्वारा शहर के कई घरों में भी पौधे लगाये गये. मौके पर समिति की अध्यक्ष रंजना गुप्ता, रंजु गुप्ता, रीना गुप्ता, एकता, सुनीता गुप्ता, नीरु देवी, सुनीता देवी, संगीता गुप्ता, नीता गुप्ता आदि उपस्थित रहीं. उपरोक्त आशय की जानकारी समिति की संचालिका सह प्रदेश भाजपा नेत्री शशि बाबा भदानी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version