गणेश उत्सव के दूसरे दिन विशाल शिव चर्चा का हुआ आयोजन

नगर के वार्ड संख्या 15 व जगदंबा स्थान रोड स्थित गणेश मंदिर परिसर में रविवार को विशाल शिव चर्चा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 8:51 PM
an image

लखीसराय. नगर के वार्ड संख्या 15 व जगदंबा स्थान रोड स्थित गणेश मंदिर परिसर में रविवार को विशाल शिव चर्चा का आयोजन किया गया. चार दिवसीय गणेश उत्सव के दूसरे दिन आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व शिव शिष्य सह शिक्षक संजय कुमार भारती ने किया. पूर्व निर्धारित इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं की काफी उपस्थिति रही. इस दौरान आओ चलें शिव की ओर के बोल के साथ आत्मिक, आध्यात्मिक, लौकिक व अलौकिक की तर्कसंगत जानकारियां दी गयी. बताया गया कि सुख का मतलब संपत्ति की प्राप्ति नहीं बल्कि शांति की प्राप्ति है. सच्चा सुख शान्ति और संतोष ही है. जिसकी प्राप्ति ही मानव जीवन की सच्ची उपलब्धि है. अन्य वक्ताओं ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि शिव कोई आज और कल के नहीं बल्कि सदियों की अनवरत परंपरा के गुरु हैं. जिनके मनन और सानिध्य से जीवन मे सुख शांति और नेक कामनाओं की पूर्ति होनी ही होनी है. कार्यक्रम के बीच साहब हरिद्रानंद और दीदी नीलम की वाणी और जगत के प्रति सोच को रखा गया. इस दौरान चंदन कुमार, राजेश कुमार सुमन, कर्नल कुमार, शकुंतला देवी, चंद्रदेव बिहारी, संतोष कुमार, सृष्टि कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

गणेश पूजा को लेकर पंडालों में उमड़ी भीड़

लखीसराय. गणेश पूजा को लेकर शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. नगर परिषद के परिसर में स्थापित गणेश भगवान की प्रतिमा एवं सूर्य नारायण घाट में स्थापित प्रतिमा की पूजा-अर्चना को लेकर महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गयी. महिलाओं के द्वारा गणेश भगवान की पूजा-अर्चना कर आरती आदि की गयी. वहीं शाम को भी जगमग एवं आकर्षक रूप से सुसज्जित पंडाल को लेकर भीड़ अधिक देखी गयी. शाम ढलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण नया बाजार के स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने एवं पुरानी बाजार के रेलवे पुल से लेकर नगर परिषद तक जाम की स्थिति बन गयी थी. देर शाम तक श्रद्धालु गणेश भगवान की प्रतिमा का दर्शन करने के बाद चाट-पकौड़े का भी लुत्फ उठाते देखे गये. वहीं बच्चों के लिए झूला, खिलौना आदि की दुकान भी सजी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version