14 करोड़ की लागत से देवघर की तरह ही अशोक धाम में होगा शिवगंगा का निर्माण
14 करोड़ की लागत से देवघर की तरह ही अशोक धाम में होगा शिवगंगा का निर्माण
लखीसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक धाम के दक्षिण दिशा में 14 करोड़ तीन लाख रुपये की लागत से बनने वाले शिवगंगा के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से शिवगंगा के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी शिव गंगा में स्वच्छ पानी का भंडार रखने आदि के बारे में निर्देश दिये. वहीं मुख्यमंत्री ने शिवगंगा की गहराई और भी बढ़ाने का निर्देश दिया. शिवगंगा के चारों ओर चबूतरा और सीढ़ी निर्माण की बात कही. शिवगंगा के चारों ओर छोटी चहारदीवारी आदि देने पर भी चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि झारखंड के देवघर की तरह ही बिहार के अशोक धाम में शिवगंगा होगी. शिवगंगा के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पांच मिनट तक रुके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है