19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की घेराबंदी काे लेकर खुदाई के दौरान निकले विशाल शिवलिंग की हो रही पूजा

सदर प्रखंड लखीसराय के महिसोना पंचायत अंतर्गत झिनौरा गांव का मामला

लखीसराय. सदर प्रखंड लखीसराय के महिसोना पंचायत अंतर्गत झिनौरा गांव में खुदाई के दौरान विशाल शिवलिंग निकला है. शिवलिंग के साथ अरघा है, जिसका मुंह शेर की आकृति वाला है. ज्ञात हो कि 31 मार्च को गांव व पंचायत में शिवलिंग के निकलने की खबर मिली, तो ग्रामीण श्रद्धालुओं की मौके पर भीड़ लग गयी. ग्रामीण यहां लगातार पूजा-अर्चना कर रहे हैं. बताया गया कि आठ अप्रैल सोमवार को विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. प्रखंड प्रमुख लीला देवी के प्रतिनिधि पुत्र राकेश कुमार गुड्डू ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी. इसके बाद तेतरहाट थानाध्यक्ष व लखीसराय के सीओ ने झिनौरा गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीण व प्रशासनिक पहल पर शिवलिंग को ग्रामीणों की देखरेख सुरक्षित रख दिया गया है, जहां हर दिन सुबह-शाम श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं. झिनौरा गांव के दक्षिण एक शिव मंदिर है. मंदिर के अधीन करीब 60 डिसमिल जमीन होने की पुष्टि ग्रामीणों ने की है. बताया गया कि मंदिर की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए ग्रामीणों ने चंदा करके घेराबंदी की पहल की. चहारदीवारी निर्माण के लिए नींव की खुदाई शुरू की गयी. खुदाई के दौरान शिव मंदिर के उत्तरी दिशा में श्रमदान कर रहे ग्रामीणों को एक विशाल शिवलिंग दिखा. वहां एक अरघा भी है जो शेर की आकृति का काला पत्थर का है. काम कर रहे लोगों ने ग्रामीणों को शिवलिंग होने की जानकारी दी. इसके बाद वहां भीड़ जुटने लगी है. ग्रामीण प्रतिदिन पूजा-अर्चना कर रहे हैं. लखीसराय की सीओ सुप्रिया आनंद ने महिसोना पंचायत के झिनौरा गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की बात की पुष्टि की है. उन्होंने पुरातत्व विभाग को पत्र लिखे जाने की बात स्वीकार की. झिनौरा के ग्रामीण सह समाजसेवी महेश सिंह ने बताया कि गांव के दक्षिण दिशा में एक पुराना शिव मंदिर स्थापित है. उक्त मंदिर के अधीन करीब 60 डिसमिल जमीन है, ग्रामीणों ने मंदिर की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के घेराबंदी शुरू की. संपूर्ण जमीन पर पक्का चहारदीवारी निर्माण कराने का निर्णय लिया. चहारदीवारी निर्माण के लिए खुदाई में उत्तरी दिशा के नींव निर्माण में एक शिवलिंग मिला है, शिवलिंग वहीं सुरक्षित रखा गया है. फिलहाल निर्माण कार्य बंद है. जिस जगह पर शिवलिंग मिला है, लोग उस जगह पर प्राचीन मंदिर होने की कयास लगा रहे हैं. खुदाई में ईंट की दीवार भी दिखी है. महिसोना पंचायत के मुखिया बिपिन राम ने पुरातत्व विभाग से जांच कराने की अपील जिला प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें