फसल बचाने के लिए शूटरों ने 35 नीलगायों को मार गिराया
फसल बचाने के लिए शूटरों ने 35 नीलगायों को मार गिराया
लखीसराय. सदर प्रखंड के अमहरा पंचायत के टाल क्षेत्र में किसानों की दलहन फसल को बचाने के लिए रविवार को शूटरों ने 35 नीलगायों को मार गिराया. मुखिया सविता देवी ने बताया कि 35 नीलगाय को शूट किया गया है. इससे किसानों को काफी राहत मिली है. पिछले कई दिनों से किसानों के फसल को नीलगाय द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा था. जिससे किसान काफी परेशान हो उठे थे. किसानों की मांग पर कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए नीलगाय को समाप्त करने के लिए गया से तीन शूटर पहुंचे थे. शूटर मो. कयाम के नेतृत्व में शूटरों ने 35 नीलगायों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि नीलगाय द्वारा दलहन, तिलहन एवं गेहूं को फसल को बर्बाद किया जा रहा था. हालांकि इसकी सूचना डीएओ एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को नहीं है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार ने बताया कि नीलगाय मारने की अनुमति मुखिया के द्वारा दिया जाता है. मुखिया द्वारा ही नीलगाय को मार गिराने के लिए शूटर बुलाया गया होगा. इधर, मुखिया ने कहा कि सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए किसानों के हित में नीलगाय को शूट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है