Lakhisarai News : स्टेशन के समीप दुकानदारों ने कर रखा है सड़क का अतिक्रमण, राहगीर परेशान
लोगों को होती है परेशानी, बनती रहती है जाम की स्थिति
लखीसराय.
शहर के नया बाजार की मुख्य सड़क का स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया. उस पर दुकान के सामान सजा देते हैं. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नया बाजार के रेलवे पुल के नीचे से मुख्य डाकघर तक सड़क पर दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे टेबल आदि लगाकर अपने सामान को रखकर बेचा जाता है. रेलवे पुल के समीप फल व सब्जी दुकानदार समेत अन्य दुकानदारों ने फुटपाथ को पूर्व से ही अतिक्रमण कर रखा है. अब इन दुकानदारों द्वारा रोड के किनारे टेबल आदि रखकर फल-फूल बेचा जा रहा है. एक तरफ ई-रिक्शा के काफी आवागमन के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ई-रिक्शा सड़क पर ही खड़ा कर सवारी को बैठाते हैं. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऊपर से स्थानीय दुकानदार द्वारा फलों की दुकान सड़क पर लगाने के कारण आधी सड़क तक ग्राहक घेर लेते हैं. आधी सड़क पर से ही आवागमन होता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ अतिक्रमण हटाने के लिए नगर एवं जिला प्रशासन द्वारा कई ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं अतिक्रमणकारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे.पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण नप नहीं हटा रहा अतिक्रमण
स्थानीय थाना द्वारा पुलिस बल उपलब्ध नहीं करने के कारण नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. जबकि अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद द्वारा अब तक दो सौ से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इन लोगों पर अतिक्रमण नहीं हटने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही गयी है, लेकिन नगर परिषद कर्मी बिना पुलिस बल के अतिक्रमण नहीं हटा सकते हैं. अतिक्रमण कार्यों के द्वारा नगर परिषद के कर्मियों पर हमला कर दिया जाता है जिसके कारण अतिक्रमण नहीं है हट पा रहा है.अतिक्रमण हटाने को उठाने होंगे कठोर कदम
अतिक्रमण हटाने के लिए यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं नगर परिषद के साथ पुलिस बल का रहना जरूरी है. अतिक्रमण की नोटिस दिये जाने के बाद अल्टीमेटम पूरा होने पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर भारी रकम का जुर्माना डालते हुए उनपर कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं होती. इससे अतिक्रमण बरकरार है. भारी रकम जुर्माने के रूप में भरने के बाद अतिक्रमणकारियों का सड़क का अतिक्रमण करने की हिम्मत नहीं होगी. इस कार्रवाई में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के साथ स्थानीय थाना पुलिस बल, नगर परिषद के कर्मी का साथ होना जरूरी है.कहते हैं अधिकारी
अतिक्रमण हटाने का अभियान अब चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जायेगा. चुनाव में व्यस्त होने के कारण अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही थी. हाल ही के दिनों में एसडीओ के निर्देश पर वार्ड नंबर 12-13 से अतिक्रमण हटाया गया है. अब मुख्य सड़क का अतिक्रमण हटाने के लिए फिर से अभियान चलाया जायेगा.-अमित कुमार, नप ईओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है