Loading election data...

किऊल नदी किनारे बनेगी जिला परिषद की दुकानें

शहर की पुरानी बाजार मुख्य सड़क की बड़ी दरगाह एवं लोहारपट्टी के बीच मछलहट्टा को हटाकर किऊल नदी के किनारे जिला परिषद की दुकानों का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए जिला परिषद की बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 9:40 PM

लखीसराय. शहर की पुरानी बाजार मुख्य सड़क की बड़ी दरगाह एवं लोहारपट्टी के बीच मछलहट्टा को हटाकर किऊल नदी के किनारे जिला परिषद की दुकानों का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए जिला परिषद की बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है. बैठक में कहा गया है कि परती जमीन पर जिला परिषद की दुकानों को किराये पर लगाने से जिला परिषद के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. जिला परिषद की दुकान निर्माण के लिए सबसे पहले सीओ से एनओसी की मांग किया जायेगा. जिसके बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

वर्तमान में परती जमीन पर अतिक्रमण कर मछली की हो रही बिक्री

वर्तमान में किऊल नदी के किनारे बडी दरगाह एवं लोहार पट्टी के बीच परती जमीन पर मछली व्यवसाय के द्वारा अतिक्रमण कर मछली मीट की बिक्री की जा रही है. दुकान निर्माण करने से पहले अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इसके बाद ही दुकान का निर्माण कराया जा सकता है. हालांकि वहां पर बने बाजार में थोक भाव के मछलियों की बिक्री भी होती है. इसलिए दुकान निर्माण होने के बाद अधिकांश दुकान मीट मुर्गा एवं मछली का ही होगा.

दो साल पूर्व नप ईओ ने खाली करायी थी अतिक्रमित जगह

दो साल पूर्व उक्त जगह को डीएम के निर्देश पर तत्कालीन ईओ आशुतोष कुमार चौधरी के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. नगर परिषद के द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर साफ सुथरा किया गया था. अस्थायी दुकान की दीवार को तोड़ दिया गया था. नगर प्रबंधक कुमार गौतम ने बताया कि डीएम के आदेश पर मछलहट्टा से अतिक्रमण हटाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version