25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

बाइक सवार युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, घायल

अपराधियों के द्वारा चलायी गयी गोली युवक के बांह में लगी

हलसी थाना क्षेत्र के सिल्वे पहाड़ी के समीप की घटना

फोटो- सदर अस्पताल में इलाजरत घायल

प्रतिनिधि, हलसी. थाना क्षेत्र के सिल्वे पहाड़ी के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हलसी थाना क्षेत्र के सिलवे गांव स्थित पहाड़ के समीप घात लगाये अपराधियों ने गोली मारी है. जख्मी युवक की पहचान नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के अफरडीह गांव निवासी अर्जुन महतो के पुत्र अजय कुमार महतो के रूप में किया गया है. जख्मी हालत में युवक का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. युवक को बाएं हाथ के बांह में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हलसी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जख्मी युवक अपने साढू़ के घर सिल्वे आया था और बाइक पर सवार होकर अपने साढू शालीग्राम कुमार के भाई हरिओम कुमार के साथ वापस जमुई की तरफ जा रहा था. जख्मी युवक अजय कुमार महतो बेंगुलरू में गार्ड सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा था. दो दिन पहले ही बेंगलुरु से आया था. जख्मी अजय कुमार और हरिओम कुमार ने बताया कि वे लोग बाइक पर सवार होकर गांव से जमुई की तरफ जा रहे थे. सिलवे गौरेया पोखर पहाड़ के समीप के पास पहुंचने पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बाइक का पीछा करना शुरू किया. इसी दौरान बाइक को तेज करने पर अपराधियों ने पीछे से गोली चला दी. गोली बायें हाथ बांह को छेदते हुए निकल गयी. थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि नवादा जिले के कौवा कौल निवासी अर्जुन महतो के 26 वर्षीय पुत्र अजय महतो अपने साढू के घर आया हुआ था. जिसे पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे वक्त गोली मार दी जब वह बाजार की ओर जा रहा था. सिल्वे पहाड़ी के नजदीक युवक को गोली मारी गई. घटना को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस के निगरानी में सदर अस्पताल में जख्मी का इलाज कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें