किऊल होकर तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 7:47 PM

लखीसराय. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं गया से मधुपुर के लिए, जयनगर से आसनसोल के लिए एक-एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. किऊल-झाझा-जसीडीह होकर गाड़ी संख्या 03266/03265 पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी. जिसमें गाड़ी संख्या 03266 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2024 से 20.08.2024 तक प्रतिदिन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रूकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03265 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22.07.2024 से 21.08.2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रूकते हुए 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. नवादा-किऊल-झाझा-जसीडीह होकर गाड़ी संख्या 03653/03654 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी. जिसमें गाड़ी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2024 से 20.08.2024 तक प्रतिदिन गया से 17.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.05 बजे जसीडीह रूकते हुए 23.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 22.07.2024 से 21.08.2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से 01.00 बजे खुलकर 01.30 बजे जसीडीह रूकते हुए उसी दिन 10.25 बजे गया पहुंचेगी. दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-किऊल-झाझा-जसीडीह होते हुए गाड़ी संख्या 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) चलेगी. जिसमें गाड़ी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.2024 से 20.08.2024 तक सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.10 बजे जसीडीह रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24.07.2024 से 21.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी. उपरोक्त आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version