कजरा बाजार की नैया कब पार लगेगी हुजूर ?

कजरा पश्चिम समपार (फाटक) से कजरा रेलवे स्टेशन होते हुए अभयपुर, धरहरा व जमालपुर को जोड़ने वाली सड़क पहली बरसात में ही जलमग्न व कीचड़मय हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 6:10 PM

कजरा. कजरा पश्चिम समपार (फाटक) से कजरा रेलवे स्टेशन होते हुए अभयपुर, धरहरा व जमालपुर को जोड़ने वाली सड़क पहली बरसात में ही जलमग्न व कीचड़मय हो गयी है. जलमग्न व कीचड़मय की समस्या से कजरा बाजार में लोग खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे. वहीं राहगीरों को ट्रेन पकड़ने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना मजबूरी बन गयी है. क्षेत्रवासी को हो रही परेशानी को लेकर कजरा से कजरा विकास परिषद के सदस्यों द्वारा मंगलवार की संध्या में लखीसराय पहुंचकर डीएम रजनीकांत से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया गया. बताते चलें कि इस सड़क का टेंडर बीते वर्ष ही हो चुका था. जिसमें सड़क निर्माण न होकर मामला अभी तक फंसा पड़ा रहा. इसी को लेकर कजरा विकास परिषद से हेमंत कुमार हिमांशु, अभिनंदन कुमार, सन्नी कुमार, ओम कुमार, लक्ष्मण कुमार, पवन कुमार के अलावे अन्य लोगों ने डीएम से मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है.

जहां डीएम ने बताया कि उन्होंने विभागीय के कार्यपालक अभियंता से बात की और मामले को जाना. यह मामला अभियंत्रण अभियंता के पास फंसे होने के कारण विलंब हुआ है. इस मामले का जल्द से जल्द निबटारा किया जायेगा.

पांच पंचायतों का बाजार है कजरा बाजार

बता दें कि कजरा बाजार से प्रतिदिन हजारों छोटे एवं बड़े वाहनों का आना-जाना होता है. इस मार्ग से अभयपुर, धरहरा होते हुए जमालपुर-मुंगेर तक लोग आवागमन करते हैं. कजरा जिसका बाजार जो कजरा पश्चिम समपार फाटक से लेकर कजरा रेलवे स्टेशन तक सीमित है. यहां हर रोज पांच पंचायत श्रीकिशुन पंचायत, मदनपुर पंचायत, उरैन पंचायत, बुधौलीबनकर, अरमा पंचायत के लगभग हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. इस स्टेशन रोड की स्थिति काफी दयनीय हालत में है कि लोग बरसात के दिनों में तो बाजार आने से भी कतराते हैं.

बोले स्थानीय लोग

आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी कजरा बाजार की सड़क का बुरा हाल है. बाजार करने के लिए आये लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है. इस समस्या को कई बार मंत्री से लेकर डीएम तक को अवगत कराया गया है, देखना है कि कजरा बाजार की समस्या से निबटारा कब मिलेगा.

पवन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता

कजरा पश्चिम समपार फाटक से कजरा रेलवे स्टेशन तक कीचड़मय समस्या को लेकर लखीसराय में जिलाधिकारी से मिला और इस समस्या से अवगत कराया. जिस पर एक्शन लेते हुए उनके द्वारा इस समस्या से जल्द निबटारा की बात कही गयी.

हेमंत कुमार हिमांशु, सामाजिक कार्यकर्ता

हल्की बरसात में ही कजरा बाजार की सड़क जलमग्न हो जाती है. पिछले जिलाधिकारी ने नापी करा कर सड़क निर्माण का काम पूरा करने के लिए टेंडर तक निकलवा दिया, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बना. यह विभागीय दंश झेल रहा है. बाजार करने से लेकर ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को पैदल गंदे पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ता है, जो कजरा को काफी शर्मसार करता है.

सन्नी कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता

कजरा बाजार में जलजमाव की समस्या काफी लंबे समय से है. इस पर प्रशासन से लेकर मंत्री तक ध्यान नहीं देते. जिस कारण दिन प्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है. आमजनों से लेकर दुकानदारों तक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोग खरीदारी करने कजरा बाजार में कीचड़ के वजह से नहीं आना चाहते.

ओम कुमार, सामाजिक कार्यकर्ताB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version