बहनों ने भाइयों के कलाई पर बांधी रक्षा सूत्र
बहना ने रक्षाबंधन को लेकर अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसे अपनी रक्षा की दुआएं मांगी.
लखीसराय. जिले में सोमवार को धूमधाम से भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया. बहना ने रक्षाबंधन को लेकर अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसे अपनी रक्षा की दुआएं मांगी. वहीं भाई ने भी अपनी बहना की रक्षा का वादा किया. रक्षा बंधन को लेकर दूर दराज में रह रहे भाई बहन एक दूसरे के घर पहुंच कर राखी बंधवाया. रक्षा बंधन एवं सोमवारी पूर्णिमा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया. रक्षाबंधन को लेकर सोमवार की सुबह तक मिठाइयों की दुकान पर भीड़ लगी रही. लोग तरह-तरह के मिठाइयों की खरीदारी कर रहे थे. विद्यापीठ चौक, थाना चौक, पुरानी बाजार एवं नयी बाजार के धर्मशाला के विभिन्न मिठाइयों की दुकानों में सुबह तक भी देखी गयी. अधिकांश जगहों पर पूर्वाह्न एक बजकर 32 मिनट के बाद ही भद्रा काल समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. सुबह से लोग भगवान शिव की पूजा-पाठ कर दोपहर को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. रक्षा बंधन को लेकर पिछले दो दिनों से तैयारी की जा रही थी. दो दिनों से खरीदारों की भीड़ देखी जा रही थी.
बहना ने भाई को राखी बांध लिया रक्षा का वचन
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र एवं ग्रामीण इलाकों में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन सोमवार को हर्षोल्लास मनाया गया. बहन ने अपने भैया की कलाई पर राखी बांधी. बहना थाली में तिलक, फूल, दूभी, राखी व दिया के साथ मिठाई सजाकर आसन पर भैया को बिठाया. उसके बाद भैया को तिलक लगाकर पूजा की प्रक्रिया पूरी किया. साथ ही बहन ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु होने की कामना की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. इस दौरान भैया ने भी बहन को रक्षा का वचन दिया और उपहार देकर बहनों की खुशियों को दोगुना कर दिया. इस अवसर पर परंपरागत तरीके से चली आ रही प्रथा का निर्वहन करते हुए ब्राह्मण के द्वारा भी अपने यजमानों के कलाइयों में भी रक्षा सूत्र बांधा गया. रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर गुरुवार की सुबह वाहनों में भीड़ देखी गयी.
पीरीबाजार प्रतिनिधि के अनुसार,
क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सोमवार को सावन की पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही शिवाला तथा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. साथ ही साथ रक्षाबंधन को लेकर दूर-दूर से बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने के लिए आयी. बता दें की रक्षा बंधन भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व है. इस पावन दिन पर बहनें अपने भाई की सुरक्षा, सफलता और संपन्नता की कामना करती हैं. वहीं भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा के लिए प्रण लेता है. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस दिन राखी का विशेष महत्व होता है. इस दिन को राखी पूर्णिमा भी कहते हैं.विहिप दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने डीएम-एसपी को रक्षा सूत्र में पिरोया
लखीसराय. विश्व हिंदू परिषद से संबद्ध महाशक्ति दुर्गा वाहिनी के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर दलित बस्ती में अभियान चलाकर रक्षा सूत्र बांधने का कार्य किया गया. जबकि डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, कवैया थानाध्यक्ष आदि को भी रक्षा सूत्र में पिरोकर महिलाओं की रक्षा का आशीर्वाद प्राप्त किया गया. महिलाओं के उत्थान को लेकर चलाये जा रहे योजनाओं में बढ़-चढ़कर सहभागिता देने के संकल्प का एहसास भी कराया. जिला मातृशक्ति सह संयोजिका गौरमा सिन्हा, जिला मातृशक्ति सह संयोजिका गुंजन कुमारी, दुर्गा वाहिनी से गूंजा पटेल, अस्मिता कुमारी, काजल भारती, खुशी कुमारी आदि इस अभियान में शामिल रही. इन लोगों के अनुसार अपने अपने गांव ग्राम से दूर रहकर यह लोग अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए रह रहे हैं.
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन का पवित्र त्यौहार
बड़हिया. भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को बड़हिया प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के हर गली मोहल्लों में त्योहार को लेकर चहल-पहल बनी रही. बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनसे रक्षा का वचन लिया. भाई के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी. रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली. बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर प्यार का प्रतीक राखी को बांधकर प्यार और स्नेह जताया. वहीं, भाइयों ने उपहार देकर बहनों को सदा प्रेम करने का वचन दिया. सोमवार को रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त देखते ही बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी और उनकी सलामती की दुआ मांगी. वहीं, भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लिया और बहनों को उपहार भेंट किया. त्योहार को लेकर मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ रही. चौक रोड, बड़हिया बाजार, स्टेशन रोड समेत अन्य जगहों पर स्थित मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखी गयी. कई जगहों पर मिठाइयां दोपहर बाद तक खत्म हो चुकी थीं. राखी बांधने के लिए कई बहने अपने मायके पहुंची थीं, तो कई भाई भी अपने बहनों के घर पहुंचे हुए थे. पूर्णिमा लेकर आस-पास व दूर-दराज के लोग ने पूजा अर्चना कर मां जगदंबा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये. सोमवार को रक्षा बंधन को लेकर बड़हिया बाजार में चहल-पहल दिखी. जबकि भाई-बहन के अटूट रिस्ते का पर्व के साथ अंतिम श्रवण के अंतिम दिन पूर्णिमा को लेकर मिष्ठान व फलों की दुकानों सहित राखी की दुकानों पर देर शाम तक खरीदारी को लेकर महिलाओं दुकान पर नजर आयी.बहना ने भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगी
मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर बहना ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. भाइयों की लंबी उम्र की ईश्वर से दुआ मांगी. मिठाईयों से मुंह मीठा करवाया. भाइयों ने भी बहना से राखी बंधवाकर बहनों की रक्षा करने का वचन दिया. भाई-बहन के इस पावन त्यौहार पर क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल बना रहा. भाइयों के ललाट पर चंदन का तिलक और हाथों में बंधी राखी हर तरफ लोगों में दिख रहा था. क्षेत्र की विवाहित बहना अपने ससुराल से मैके भाइयों के पास दोपहिया व सवारी वाहनों से जाते दिखे. इसे लेकर सवारी वाहनों में भी भीड़ रविवार को देखी गयी. वैसी बहना जिसका मैके नजदीक था, पैदल जाकर भाई को राखी बांधी. इस अवसर पर को स्थानीय बाजारों में बहनों ने राखियों व मिठाइयां की खरीदी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है