भाई दूज पर बहनों ने की भाई की लंबी आयु की कामना
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रक्षाबंधन की तरह भाई-बहन के प्रेम-स्नेह का प्रतीक भाई दूज त्योहार रविवार को उत्साह पूर्ण माहौल में मनाया गया.
लखीसराय/सूर्यगढ़ा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रक्षाबंधन की तरह भाई-बहन के प्रेम-स्नेह का प्रतीक भाई दूज त्योहार रविवार को उत्साह पूर्ण माहौल में मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रूप से भगवान की पूजा अर्चना कर अपने भाई की लंबी आयु, उज्जवल भविष्य के साथ उनके प्रति स्नेह बना रहे इस तरह की कामना भगवान से की. शहर के पुरानी बाजार नया टोला वार्ड संख्या 10 स्थित मुख्य गली में दर्जनों की संख्या में शादीशुदा महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियों ने सामूहिक रूप से उत्साहित होकर भाई दूज त्योहार मनाया. रीना कुमारी ने बताया कि प्रतिवर्ष सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन की तरह ही कार्तिक माह के शुक्ल द्वितीया को भाई दूज पर्व अपने भाई की दीर्घायु एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के उद्देश्य मानते हैं. त्योहार मनाने से हम भाई-बहन में प्यार और स्नेह बढ़ता है. रानी सती मंदिर के मुख्य पुजारी हरिशंकर पांडेय ने बताया की हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. भाई दूज पर बहनें भाई के माथे पर तिलक करके उनके सुखमय जीवन, उज्जवल भविष्य और लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं भाई भी अपने कर्तव्य के निर्वहन का संकल्प लेते हैं. मान्यता है कि इस दिन भाई का तिलक करने से उन्हें अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है