पिपरिया. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र 167 के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान को संपन्न कराने के लिए पिपरिया प्रखंड के सुरक्षा बलों की तैनाती किया जाना है. जिसे लेकर प्रखंड में सुरक्षा बलों का आगमन आठ मई को होना है. बीडीओ पिपरिया विवेक रंजन ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों व अर्द्ध सैनिक बलों के लिए उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर और जिला पुलिस बल, होमगार्ड आदि के लिए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिपरिया दियारा में आवासन के लिए स्थल चयनित किया गया है. केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं होमगार्ड के लिए आवास स्थल में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा एवं स्नानागार इत्यादि की सुविधा का भौतिक सत्यापन श्री रंजन द्वारा किया गया. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ पिपरिया श्री रंजन द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन के दौरान संबंधित प्रधानाध्यापक को साफ-सफाई, पंखा, शौचालय में पानी, स्नानागार एवं बिजली आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा इसके अलावा बीडीओ द्वारा प्रखंड के सभी मतदान केंद्र वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी चापाकल, शौचालय, विद्युत, पंखा, रैंप आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ द्वारा मतदान केंद्र से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दो-दो बाल्टी एवं दो-दो मग की भी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है. सुरक्षा बलों के साथ-साथ मतदान दल को भी किसी प्रकार की और असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा है और कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. भौतिक सत्यापन के दौरान अभिषेक कुमार रॉकी तकनीकी सहायक एवं अनुपम कुमारी टोनी सहयोगात्मक भूमिका अदा कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है