Loading election data...

ऑडिटोरियम बनाने के लिए अशोक धाम में किया गया स्थल का चयन

ऑडिटोरियम बनाने के लिए अशोक धाम में किया गया स्थल का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 6:04 PM

लखीसराय. धार्मिक स्थल के अलावा अब अशोक धाम रिहायशी इलाके में विकसित होने जा रहा है, जहां अशोक धाम के पीछे सोसायटी निर्माण किया जा रहा है. वहीं अब अशोक धाम व बालगुदर के बीच ऑडिटोरियम के निर्माण की चर्चा है. जिले के चर्चित धार्मिक स्थल अशोक धाम में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया है. ऑडिटोरियम निर्माण के लिए दो एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण हुआ है. ऑडिटोरियम निर्माण के लिए डीएम रजनीकांत के द्वारा समाहरणालय स्थित गांधी मैदान समेत अन्य जगहों पर जमीन का निरीक्षण किया था, लेकिन ऑडिटोरियम निर्माण के लिए उक्त सभी जगह पर्याप्त जमीन नहीं होने के कारण जमीन अधिग्रहण करने में काफी कठिनाइयों हो रही थी. अंत में अशोक धाम में खाली पड़ी जमीन को अधिग्रहण किया गया. ऑडिटोरियम में बड़ा हॉल के अलावा तीन चार कमरा भी रहेगा. जिससे कि लोगों को किसी तरह के कार्यक्रम के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि शहर के सम्राट अशोक भवन से भी बड़ा ऑडिटोरियम भवन का निर्माण कराया जाना है. 15 करोड़ से अधिक राशि की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है. अशोक धाम व बालगुदर के बीच जमीन का अधिग्रहण किया गया है. ऑडिटोरियम का निर्माण हो जाने से लोगों को सुविधा के अलावा रोजगार का भी अवसर प्राप्त होगा.

ऑडिटोरियम में बड़ी बैठक, विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम भी हो सकेगा

अशोक धाम के पास ऑडिटोरियम निर्माण हो जाने के बाद प्रशासनिक कार्यक्रम के अलावे संस्कृति कार्यक्रम एवं विवाह के लिए भी भवन को बुक कराया जा सकता है. डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि ऑडिटोरियम भवन के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है. चुनाव संपन्न हो जाने के बाद आगे की प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम भवन निर्माण हो जाने से प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे मंत्री विधायक के कार्यक्रम के लिए भी ऑडिटोरियम रूम दिया जायेगा. स्थानीय लोगों को किराये पर भी ऑडिटोरियम रूम उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए नगर प्रशासन से जानकारी लेकर ऑडिटोरियम भवन को बुक कराया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version