लखीसराय. जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगासराय से गुजरने वाले आइओसीएल के पाइप लाइन से तेल चोरी करने के मामले में बड़हिया पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आइओसीएल बरौनी के मुख्य प्रचालन प्रबंधक के द्वारा सूचना दी गयी थी कि गंगासराय से गुजर रही तेल पाइपलाइन से तेल की चोरी हो रही है. जिसे लेकर बड़हिया थाना में विगत 30 मई को कांड संख्या 137/24 दर्ज कर अपराधियों की खोज की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एवं तकनीकी सहायता प्राप्त होने के बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके द्वारा मंगलवार को बेगूसराय व हाजीपुर में छापेमारी कर आधा दर्जन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय निवासी सज्जन सहनी का पुत्र जितेंद्र कुमार सहनी, स्व. कैलू सहनी का पुत्र पप्पू सहनी, रविंद्र पंडित का पुत्र रोशन उर्फ मुन्ना, गढ़पुरा थाना क्षेत्र के ही धर्मपुरा निवासी स्व. मदन चौधरी का पुत्र उमेश चौधरी, हाजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया निवासी विमल राय के पुत्र राहुल कुमार एवं हाजीपुर थाना क्षेत्र के चकवारा लोदीपुर निवासी उपेंद्र राम के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना में संलिप्त कोलकाता यादवपुर निवासी पलास नासकर एवं हाजीपुर निवासी मनीष कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि मनीष कुमार, पलास नासकर, जितेंद्र सहनी एवं अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर आइओसीएल की तेल पाइपलाइन में गंगासराय स्थित घटनास्थल पर औजार एवं मशीन की मदद से पाइप में कटिंग करके तेल की चोरी की जा रही थी. जिसे तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन करते हुए उपयुक्त अभियुक्तों को चिह्नित कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं वाहन के साथ गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल उद्भेदन किया गया. एसपी ने बताया कि यह एक अंतर्रराज्यीय तेल कटिंग गिरोह है, जो अवैध रूप से तेल पाइपलाइन में सेंधमारी कर टैंकर के माध्यम से चोरी किये तेल को बिहार व बंगाल के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते हैं. इस संबंध में चोरी किये गये तकरीबन 30 लाख मूल्य की तेल खरीद-फरोख्त एवं परिवहन से संबंधित व्यक्तियों को भी पूछताछ के क्रम में चिह्नित किया गया है. जिनके विरूद्ध साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि पुलिस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को विभिन्न थानों से जानकारी ले रही है. एसपी ने बताया कि मामले को लेकर गठित छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, एसआइ जितेंद्र यादव, डीआइयू शाखा के चितरंजन कुमार, सिपाही विभूति कुमार, जितेंद्र कुमार सहित बड़हिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है