अभयपुर-धरहरा रेलवे स्टेशन के बीच 28 अप्रैल को लगेगा छह घंटे का मेगा ब्लॉक
तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द, कई ट्रेनों का होगा विलंब से परिचालन
पीरीबाजार. रेलवे द्वारा कई जगहों पर रेलवे क्रॉसिंग को हटाकर अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है. इसी क्रम में अभयपुर रेलवे स्टेशन के समीप बेनीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसे अंतिम रूप दिये जाने को लेकर 28 अप्रैल को रेलवे ने अभयपुर व धरहरा रेलवे स्टेशन के बीच छह घंटे का मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है. इस संबंध में रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि 28 अप्रैल शुक्रवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान छह घंटे का मेगा ब्लॉक होगा. इसमें रेल अंडरपास का कार्य किया जायेगा. मेगा ब्लॉक होने के कारण यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा. साथ ही काफी ट्रेनें प्रभावित होंगी. इनमें मुख्य रूप से 03487/03488, एवं 03477/03478 एवं 03433/03434 जमालपुर किऊल रेलखंड के बीच चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं पटना-दुमका एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना से पांच घंटे बाद पुनः निर्धारित समय से परिचालित होगी. भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट, भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस चार घंटे बाद भागलपुर से पुनः निर्धारित कर चलायी जायेगी. गया-जमालपुर पैसेंजर गया से तीन घंटे बाद पुनः निर्धारित की गयी है. 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर पांच घंटे विलंब से जमालपुर से पुनः निर्धारित की गयी है. 13409/13410 मालदा-टाउन किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस को जमालपुर तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके अतिरिक्त 15658 ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे और तीन घंटे मालदा टाउन में नियंत्रित होगी. 13241 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस को और 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को 90 मिनट दानापुर डिवीजन में नियंत्रित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है