सितंबर में लगाया जायेगा छह विधिक सेवा जागरूकता शिविर

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सितंबर माह में लखीसराय जिले में छह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:22 PM

लखीसराय. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सितंबर माह में लखीसराय जिले में छह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार द्वारा इस संबंध में कार्यक्रम तय कर संबंधित रिटेनर अधिवक्ता एवं पीएलवी को दायित्व दिया गया है. सचिव द्वारा जारी किये गये निर्देश पत्र के अनुसार इसकी शुरुआत एक सितंबर रविवार को लखीसराय सदर प्रखंड से की जायेगी. इसके लिए रिटेनर अधिवक्ता रोहिणी दास एवं पीएलवी किस्मत कुमारी को दायित्व सौंपा गया है. जिसमें पॉक्सो एक्ट एवं जुवेनाइल से संबंधित विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसी तरह आठ सितंबर को चानन प्रखंड में पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार ठाकुर पीएलबी सौरभ कुमार के सहयोग से शिविर आयोजित की जायेगी. 14 सितंबर को रामगढ़ चौक प्रखंड में रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु पीएलवी विकास कुमार के साथ शिविर आयोजन का कार्य करेंगे. 15 सितंबर को हलसी प्रखंड में पैनल अधिवक्ता रंजीत कुमार, पीएलबी ममता कुमारी, 22 सितंबर को बड़हिया प्रखंड में पैनल अधिवक्ता शिवेश कुमार पीएलबी मुकेश कुमार के सहयोग से शिविर का आयोजन करेंगे. जबकि 29 सितंबर को मंडल कारा लखीसराय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने को लेकर रिटेनर अधिवक्ता बासुकीनंदन सिंह के साथ पीएलवी अजय कुमार यादव को दायित्व सौंपा गया है. अलग-अलग विषय पर निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाली विधिक जागरूकता शिविर को लेकर प्रखंड के लीगल एड क्लीनिक में अथवा चयनित किसी स्थान पर पीएलवी का सहयोग लेते हुए शिविर लगाये जाने का निर्देश दिया गया है. सदर प्रखंड के विधिक जागरूकता शिविर के लिए जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 एंड पॉक्सो एक्ट विषय का निर्धारण किया गया है. चानन प्रखंड क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित विषय पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version