हॉकी टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचक के छह छात्रों का चयन
जिलास्तरीय हॉकी टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचक के छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
चानन. जिलास्तरीय हॉकी टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचक के छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जो बिहार राज्य हॉकी संघ तत्वावधान में गुरुवार को राजधानी पटना के दानापुर डीआरएस के मैदान 14वीं बिहार हॉकी जूनियर बालक स्टेट चैंपियनशिप 2024 में अपना जलवा दिखायेंगे. बताते चलें कि इससे पूर्व भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचक के छह छात्राओं का चयन हुआ था, अब बालक वर्ग में छह छात्रों चयन हुआ, जो पटना के दानापुर में मैच खेलने जायेंगे. विदित हो कि पूरे चैनल प्रखंड में मात्र एक ही विद्यालय है, जहां से एक साथ छह छात्र व छह छात्राओं का हॉकी टीम में चयन हुआ. बताते चलें कि नक्सली क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां के छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति जागरूक हो रहे हैं. इस हॉकी टीम की चयन मे बड़हिया प्रखंड से तीन, सूर्यगढ़ा प्रखंड से चार, लखीसराय प्रखंड से तीन तथा चानन प्रखंड से छह खिलाड़ियों सहित 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिन्हें पटना भेजा गया है. इस संबंध में बसुआचक विद्यालय के फिजिकल शिक्षक अंकित स्नेही ने बताया कि दो माह पहले जिले के विभिन्न खेलों में यहां के खिलाड़ियों ने अपना जौहर गांधी मैदान लखीसराय में दिखाया है. उन्होंने बताया कि इन छात्रों का चयन लखीसराय के गांधी मैदान में ट्रायल के दौरान हुआ है, जिला हॉकी टीम के संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव के अगुवाई में भेजा गया है. चयनित खिलाड़ियों में धीरज कुमार, शिवम कुमार, सुभाष कुमार, सूर्यदेव कुमार, पीयूष कुमार, दिव्यांशु कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है