पिछले 24 घंटे में जलस्तर में हुई मामूली वृद्धि, बाढ़ का खतरा अभी बरकरार
गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सूर्यगढ़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
मेदनीचौकी/सूर्यगढ़ा . गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सूर्यगढ़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. निचला इलाका पानी से पूरी तरह जलमग्न है. निचले इलाके के खेत पानी में पूरी तरह डूब चुका है. लोगों का कहना है कि अगर जलस्तर में वृद्धि होता है तो अगले कुछ दिनों में आबादी वाले इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा. शाम्हो सीओ नवीन कुमार ने बताया पिछले 24 घंटे में जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन अब जलस्तर घटने की संभावना है. अब भी सूर्यगढ़ा से जगन सैदपुर झगड़ाहा एवं टोटहा जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी है.
आबादी वाले इलाके को अभी खतरा नहीं
शाम्हो अंचल में अभी आबादी वाले इलाके को बाढ़ का खतरा नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि अगर जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई तो अगले कुछ दिनों में आबादी वाले इलाके में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा. सूर्यगढ़ा से जगन सैदपुर जाने वाली सड़क में जगन सैदपुर झगड़ाहा के समीप सड़क पर 2.5 फीट ऊपर पानी बहने से इस मार्ग पर सड़क यातायात में आवागमन ठप हो गया है. इधर, बिजुलिया से सोनबरसा जाने वाली सड़क में बीएमसी के नजदीक सड़क पर पानी आ गया है. वहीं शाम्हो इंडियन गैस गोदाम से आगे सड़क पर करीब डेढ़ फीट पानी ऊपर है.तटबंध पर कटाव को रोकने के लिए ग्रामीणों ने रखा ईसी बैग
बीते एक दिन पूर्व किऊल नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने तथा हवा के तेज झोंके से रसूलपुर के नये तटबंध पर कटाव हो रहा था. जिससे वहां के ग्रामीणों में बांध टूटने का खतरा महसूस होने लगा था. जब तक प्रशासन तक बात पहुंचे और उचित कार्रवाई हो इसका इंतजार नहीं करते हुए कटाव के बढ़ते दायरे को रो के लिए तटबंध के पास स्टोक में रखे बैग को उठा कर कटाव के पास रखा है.मवेशियों से भी तटबंध को पहुंचता है नुकसान
रसूलपुर के नये तटबंध पर वहां के कुछ स्थानीय पशुपालक अपने मवेशियों को बांधते हैं. अब पशुपालकों की ये मजबूरी है या जानबूझकर तटबंध पर बांधते हैं ये सोचने का विषय है. वहीं मवेशियों को नहाने-धोने के लिए तटबंध से नये तटबंध से होकर सीधे नदी में उतारते हैं जिससे मवेशियों के नदी में उतरने से उसके पैर से तटबंध को नुकसान पहुंचता है. तटबंध का भरा नया मिट्टी खंगलता है, जिससे भी तटबंध कमजोर होता है. वहीं नदी के पानी का तेज वहाव तटब के मिट्टी को खंगाल देता है, इस कारण भी कटाव हो रहा.रसूलपुर में सुरक्षा तटबंध में हो रहा है कटाव
शनिवार को सीओ सूर्यगढ़ा स्वतंत्र कुमार ने मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत रसूलपुर में सुरक्षा तटबंध की स्थिति की जानकारी ली. अंचलाधिकारी ने बताया कि जलस्तर में वृद्धि के कारण रसलपुर में सुरक्षा तटबंध में आंशिक कटाव देखा जा रहा है. यहां सेंड बैग उपलब्ध है. कटाव वाले स्थल पर सेंड बैग डालकर सुरक्षा संबंध को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है. विभाग से और अधिक सेंड बैग उपलब्ध कराने की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है