Lakhisarai News : स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाने वालों का कटेगा कनेक्शन
ऑनलाइन रिचार्ज करने पर तीन प्रतिशत की छूट
रामगढ़ चौक. बिजली विभाग अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाने वाले बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है. इसो लेकर बिजली विभाग पूरी तरह से तैयारी कर चुका है. गौरतलब है कि इन दोनों ग्रामीण क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के घरों को दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है. सभी घरों व दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाना है. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग को सूचना मिली है कि कई उपभोक्ता अपने घर या दुकान में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से आनाकानी कर रहे हैं. बिजली विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. रामगढ़ चौक विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनुराग प्रीतम ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाने वाले बिजली उपभोक्ताओं की कनेक्शन कटेगी. इसे लेकर योजना बनायी जा रही है. जो लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से मना कर रहे हैं. ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही उनके बिजली कनेक्शन को काट दिया जायेगा. स्मार्ट प्रीपेड मीटर में मीटर रीडिंग उसमें लगे जीपीआरएस मोडम द्वारा होता है. इसमें प्रतिदिन बिलिंग होता है और खपत के अनुसार पैसे कटते हैं. प्रतिदिन खपत को उपभोक्ता बिहार बिजली स्मार्ट ऐप के माध्यम से किसी भी स्थान से देख सकते हैं. साथ ही इसके माध्यम से बिजली की खपत को नियंत्रित कर बिजली की बचत भी कर सकते हैं. बकाये के कारण बिजली संबंध विच्छेद होने के बाद पैसा जमा करने पर स्वतः बिजली चालू हो जाती है. इसके लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है. पर बंद होने पर मीटर की बिलिंग सही रीडिंग पर ही होती है. बकाया होने पर विद्युत संबंधित कार्य दिवस के सुबह 10 से एक बजे के बीच ही विच्छेद की जाती है. इसमें ऑनलाइन रिचार्ज करने पर तीन प्रतिशत की छूट मिलती है. स्मार्ट मीटर लगाने से पूर्व के विद्युत विपत्र की बकाया राशि को सात 10 माह के किस्त में जमा करना होता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता श्री प्रीतम ने स्पष्ट तौर पर बताया कि अब ग्रामीण इलाके में भी सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य है नहीं तो सभी का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है