रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत परसावां कामतानगर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक एसआई नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर व एक शराबी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने शराब भट्टी को नष्ट करते हुए सौ लीटर जावा महुआ को नष्ट किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पहली जनवरी को लेकर हम लोग पूरी तरह से चौकसी बरत रहे हैं. इसी कड़ी के तहत परसावां कामतानगर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जहां शराब बनाने की भट्टी को नष्ट किया गया, वहीं सामग्री को भी नष्ट किया गया. इसके साथ ही सौ लीटर फुला हुआ महुआ जावा को भी नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कामतानगर निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र सह शराब तस्कर सखी चंद चौधरी एवं शराबी परसावां गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसकी मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक धराया, भेजा जेल
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को शराब के नशे में हंगामा करते एक पियक्कड़ को पकड़ा गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि शराब के नशे में अमरपुर निवासी नारायण साव का पुत्र अजय कुमार हंगामा कर रहा था. स्थानीय लोगों के गुप्त सूचना पर मेदनीचौकी पुलिस टीम छापेमारी कर उक्त पियक्कड़ को हिरासत में लिया गया, फिर उसे अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच करवाया गया जहां चिकित्सक ने एल्कोहल की पुष्टि की. उसे कांड संख्या 289/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है