देसी शराब के साथ तस्कर व दो शराबी गिरफ्तार
विभिन्न क्षेत्रों में शराब तस्कर एवं शराबियों के खिलाफ अभियान चलाकर एक शराब तस्कर एवं दो शराबी को गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. जिला उत्पाद विभाग पुलिस ने शनिवार के शाम से रविवार तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब तस्कर एवं शराबियों के खिलाफ अभियान चलाकर एक शराब तस्कर एवं दो शराबी को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर के पास से डेढ़ लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने संबंध में बताया कि नगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला से स्थानीय वार्ड संख्या दो के निवासी स्व. ब्रह्मदेव राम के पुत्र साजन कुमार को डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के उरैन रेलवे गुमटी के समीप से नवकाडीह ग्राम वासी अशोक मंडल के पुत्र अरविंद कुमार, चानन थाना क्षेत्र के इटौन निवासी विजय राय के पुत्र रतन कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है