25 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

25 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 5:59 PM

पीरीबाजार. स्थानीय थाना की पुलिस ने शनिवार देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर पटेलनगर गांव के समीप से 25 लीटर देसी शराब के साथ शराब के नशे में चूर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एसआई प्रवीण कुमार ने संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पटेलनगर गांव के समीप से 25 लीटर देसी शराब के साथ पटेल नगर निवासी स्व सोमर चौधरी के पुत्र मतलू चौधरी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद उसके खिलाफ शराब बंदी अधिनियम के तहत मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एक शराब तस्कर गिरफ्तार

पिपरिया. स्थानीय पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पिपरिया थानाध्यक्ष शंभु शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के करारी पिपरिया टोला से शराब बेचते तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार तस्कर करारी पिपरिया निवासी मौलू भगत का पुत्र छोटू भगत है. जिसके पास से दो लीटर देशी शराब बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version