विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जकड़पुरा में छापेमारी कर उसी मुहल्ले के वार्ड नंबर 18 निवासी मृत्युंजय झा के पुत्र मंतोष कुमार को 4.545 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:28 PM

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा में छापेमारी कर उसी मुहल्ले के वार्ड नंबर 18 निवासी मृत्युंजय झा के पुत्र मंतोष कुमार को 4.545 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मंतोष कुमार के पास से इंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 एमएल की एक बोतल, रॉयल स्टेग कंपनी की 375 एमएल की एक बोतल, बरमूडा कंपनी की 180 एमएल की नौ पीस, ऑफिसर च्वाइस कंपनी की 180 एमएल की पांच पीस, ओल्ड मोंक कंपनी की 180 एमएल की तीन बोतल एवं मैकडॉवेल कंपनी की 180 एमएल की दो बोतल सहित कुल 4.545 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मंतोष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच कराने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version