पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभयपुर के बेनीपुर स्थित भगवती मंदिर में शुक्रवार को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. मंदिर प्रांगण में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था एवं भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान चेन स्नैचिंग गैंग सक्रिय रहा एवं महज एक घंटे के भीतर कुल तीन लोगों से सोने की चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया. मंदिर परिसर पहली ऐसी घटना हुई है. जिसमें चेन स्नैचर ने लगातार तीन लोगों को अपना निशाना बनाया. सभी मंदिर में गर्भगृह के पास माता रानी के दर्शन व पूजन कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी है. चेन स्नैचर ने घोसैठ निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह की भतीजी वर्षा कुमारी, अभयपुर मसूदन निवासी राजीव कुमार, सोनू की पत्नी ब्यूटी कुमारी एवं संजय कुमार, रविदास की पत्नी अंजली कुमारी का गले की सोने की चेन उड़ायी है. हालांकि घटना घटने के बाद प्रशासन भी सक्रिय हुइ एवं चैन की खोजबीन की गयी, लेकिन तत्काल कुछ पता नहीं चल पाया. बता दें कि मंदिर परिसर में गर्भगृह के अलावा कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरा होने के बावजूद बेखौफ चेन स्नैचर घटना को अंजाम देने में सफल रहा. घटना के लिए पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. स्थानीय प्रशासन एवं मेला कमेटी के द्वारा भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया था. हालांकि मंदिर में इस तरह पहली घटना घटी है. इसको लेकर लोगों में सजगता बढ़ी है. इधर, पीड़ित के परिजनों ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर अज्ञात लोग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है