20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : नगर के 20 विद्यालयों में होगा सामाजिक अंकेक्षण

अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा विभाग के निर्धारित मापदंडों का स्कूलों में अनुपालन

बड़हिया.

विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण कार्य के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को बीआरसी सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार साह ने नगर स्थित संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. मौके पर शिक्षकों को सामाजिक अंकेक्षण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. नगर स्थिति के 20 विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है. जिला साधन सेवी धर्मराज कुमार राम ने प्रधानाध्यापकों को सामाजिक अंकेक्षण के बारे में जानकारी दी. बताया कि इसी सप्ताह में नगर के चयनित 20 विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है. विद्यालय की गतिविधि आधारित विभिन्न बिंदुओं पर अंकेक्षण कार्य विस्तार से किया जायेगा. अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड का अनुपालन स्कूलों में कराना है. शिक्षा विभाग के तहत विद्यालय को विभिन्न मदों में आवंटित राशि का सदुपयोग कर प्रमाणीकरण करना है. मौके पर प्रधानाध्यापक को बताया गया कि अंकेक्षण के दौरान कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है, लेकिन प्रधानाध्यापक को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दूर करना अंकेक्षण का उद्देश्य है. मौके पर प्रधानाध्यापकों को अंकेक्षण से संबंधित 10 बिंदुओं पर आधारित प्रपत्र उपलब्ध कराया गया. प्रधानाध्यापक को 10 से 15 जून तक अंकेक्षण से संबंधित सभी बिंदुओं वाले प्रपत्र को संधारण कर तैयार रखने का निर्देश दिया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार साह ने प्रपत्र में अंकित सभी बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण कराने का उद्देश्य विद्यालय में आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो. उपलब्ध सुविधाओं व विद्यालय संचालन गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाता है. मौके पर बीआरपी गोपाल कुमार, प्रधानाध्यापक मुकुल कुमार, संजय मोची, मनोज कुमार, शंकर दास, पुरुषोत्तम कुमार, पारस रामपुरिया, शंकर दास, शिक्षिका प्रेमलता कुमारी, मीणा पंडित, रंजू देवी, पुष्पा कुमारी सहित कई प्रधानाचार्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें