सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गरीबों की मांग को लेकर दिया धरना

सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर डीएम रजनीकांत को मांग पत्र सौपा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:31 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित धरना स्थल के प्रांगण में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर डीएम रजनीकांत को मांग पत्र सौपा गया. महंगाई को लेकर वृद्धा पेशन, दिव्यांग पेंशन, और विधवा पेंशन बढ़ाकर चार हजार रुपये करने, संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार को समाप्त करने, मनरेगा योजनाओं में अनिमियतता और भष्ट्राचार की जांच कराने, मुखिया को चिन्हित कर उनकी संपत्ति की जांच ईडी से कराने, भष्ट्र पदाधिकारी पर कार्रवाई संपत्ति की जांच करने, श्रमिकों को देय न्यूनतम मजदूरी एक हजार करने, सभी अंचल कार्यालय के क्रियाकलाप पर निगरानी रख गरीबों के उत्थान के लिए चलाये गये योजना में अनियमितता को समाप्त करने आदि गरीबों से जुड़ी हितकारी मांग शामिल रही. इस धरना-प्रदर्शन में राजेंद्र तांती. गोवर्धन पासवान, पवित्री देवी, देवकी मंडल, राजेंद्र पासवान, इंद्रदेव पासवान, गायत्री देवी आदि नेतृत्व कर रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version